कानपुर देहात। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद देवेन्द्र सिंह भोले की अध्यक्षता, जनप्रतिनिधियों व जिलाधिकारी कपिल सिंह की उपस्थिति में मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में हुई। बैठक में सर्वप्रथम गत बैठक में लिए गए निर्णयों की अनुपालन की समीक्षा करते हुए सांसद जी ने निर्देश दिए कि सभी विभाग 15 दिन के भीतर प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएं तथा शिकायतों से सम्बन्धित जांच निर्धारित समयावधि में पूरी कर समिति को प्रेषित करें।
जांच की सूचना संबंधित शिकायतकर्ताओं को भी दी जाए। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि दीपावली के बाद अगली बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में विशेष रूप से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बेहतर प्रबंधन, बीमा कम्पनियों द्वारा किसानों को समय पर मुआवजा उपलब्ध कराने, उर्वरक की सुचारु उपलब्धता, स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर बल दिया गया। सांसद जी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन को समय पर लाभ पहुंचाने हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही की जाए। ड्रोन उड़ने की अफवाहों के सम्बन्ध में जनजागरूकता फैलाने एवं अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त समिति द्वारा नगर निकायों को विकास से सम्बन्धित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। मा0 सांसद श्री भोले जी ने कहा कि समिति के समक्ष उठाए गए प्रत्येक बिंदु का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे अपने दायित्वों का सम्यक निर्वहन करते हुए जनसमस्याओं का समाधान त्वरित और पारदर्शी ढंग से करेंगे। मा0 सांसद जी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह सभी की साझा जिम्मेदारी है।
इस मौके मा0 सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई, मा0 विधान परिषद सदस्य अरूण पाठक, मा0 विधायक रसूलाबाद पूनम संखवार, सांसद प्रतिनिधिगण, दिशा के नामित सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ जिलाधिकारी कपिल सिंह, पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व दुष्यंत कुमार मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव, परियोजना निदेशक वीरेन्द्र सिंह, डीडीओ सुनील कुमार तिवारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: जनपद में पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रीमती श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने जिले में अपराध…
कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के टुटुईचांद में किसी बात को लेकर एक युवक…
कानपुर देहात: कानपुर देहात पुलिस द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे…
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात: जनपद मुख्यालय अकबरपुर के अयोध्या पुरी, गांधी नगर, संजय नगर, अशोक नगर,उप…
पुखरायां कानपुर देहात- भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मनेथू में समाजवादी पार्टी भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र…
पुखरायां। मलासा विकासखंड में बरौर कस्बा स्थित वानरेश्वर धाम मंदिर में मंगलवार को बुढ़वा मंगल…
This website uses cookies.