G-4NBN9P2G16
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। रसूलाबाद कोतवाली के अंतर्गत कस्बा रसूलाबाद आरपीएस स्कूल के सामने शुक्रवार शाम कोचिंग पढ़कर घर वापस जा रही एक 15 वर्षीय साइकिल सवार छात्रा को तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे व दोषी ट्रक चालक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर बेला बिधूना सड़क मार्ग जाम कर हंगामा किया।सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।वहीं मौके पर क्षेत्रीय विधायक पूनम संखवार ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के पालनगर निवासिनी हाईस्कूल की छात्रा चांदनी पाल उम्र करीब 15 वर्ष शुक्रवार शाम कोचिंग पढ़कर अपने घर वापस जा रही थी।तभी अचानक रास्ते में आरपीएस इंटर कॉलेज के सामने एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।
जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई।घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर व दोषी चालक के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किए जाने को लेकर बेला बिधूना सड़क मार्ग जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।कोतवाली पुलिस द्वारा घटना के संबंध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी,उपजिलाधिकारी तथा आस पड़ोस के थानों की पुलिस फोर्स ने घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।वहीं घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक पूनम संखवार भी मौके पर पहुंचीं तथा ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।विधिक कार्यवाही की जाएगी।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.