फतेहपुर

साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) का सदस्यता अभियान फतेहपुर में शुरू, पत्रकारों को एकजुट करने की मुहिम

पत्रकारों के प्रतिष्ठित संगठन, साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) ने अपने सदस्यता अभियान का बिगुल फतेहपुर में फूंक दिया है।

विवेक सिंह. फतेहपुर: पत्रकारों के प्रतिष्ठित संगठन, साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (सीजेए) ने अपने सदस्यता अभियान का बिगुल फतेहपुर में फूंक दिया है। शुक्रवार को संगठन के राष्ट्रीय महासचिव, श्री शीबू खान ने उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेशाध्यक्ष, शहंशाह आब्दी को उनके जनसंपर्क कार्यालय में संगठन का प्रतीक चिन्ह सौंपकर इस महत्वपूर्ण अभियान का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर पत्रकारों को एकजुट करने और संगठन को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।

प्रदेश अध्यक्ष, श्री शहंशाह आब्दी ने फतेहपुर जिला इकाई के अध्यक्ष, श्री त्रिभुवन सिंह को संगठन का लोगो प्रदान किया। इसके बाद, जिला अध्यक्ष श्री त्रिभुवन सिंह ने जिला इकाई के मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता, श्री प्रदीप कुमार को लोगो सौंपकर सदस्यता अभियान को गति प्रदान की। इस प्रकार, एक श्रृंखला के रूप में संगठन के पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान को जनपद के कोने-कोने तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया।

जिला अध्यक्ष, श्री त्रिभुवन सिंह ने बताया कि जिला उपाध्यक्ष श्री कर्म मोहम्मद को सदस्यता अभियान का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि जिला उपाध्यक्ष श्री सोनू वर्मा फतेहपुर सदर तहसील में इस अभियान की कमान संभालेंगे। अन्य तहसील अध्यक्षों को भी उनके-अपने क्षेत्रों में सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला सचिव, श्री धीर सिंह यादव और जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता, श्री प्रदीप कुमार इस पूरे अभियान की निगरानी करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक से अधिक पत्रकारों को संगठन से जोड़ा जा सके।

हाल ही में हुई एक ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सदस्यता अभियान को प्रदेश के सभी जनपदों में चलाया जाएगा। इसी क्रम में फतेहपुर जनपद से इस अभियान की शुरुआत की गई है।

राष्ट्रीय महासचिव, श्री शीबू खान ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री शाश्वत तिवारी के मार्गदर्शन में हर पत्रकार को सीजेए परिवार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन में अनुभवी और युवा पत्रकारों के समावेश से एक मजबूत और प्रभावी संगठन का निर्माण होगा, जो पत्रकारों के हितों की रक्षा के साथ-साथ समाज के लिए भी उपयोगी साबित होगा।

प्रदेशाध्यक्ष, श्री शहंशाह आब्दी ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से पूरे प्रदेश में संगठन को और अधिक मजबूती के साथ खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीजेए हमेशा बेजुबानों की आवाज बनकर लोगों को न्याय दिलाने और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्य करता रहेगा।

जिला अध्यक्ष, श्री त्रिभुवन सिंह ने जनपद के प्रत्येक पत्रकार तक संगठन की पहुंच सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि फतेहपुर में सीजेए पत्रकारों का एक सशक्त मंच बनेगा। जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता, श्री प्रदीप कुमार ने सभी पत्रकारों से संगठन से जुड़ने की अपील की, ताकि पत्रकारिता के मूल्यों को और अधिक मजबूती से स्थापित किया जा सके।

इस अवसर पर खागा तहसील अध्यक्ष, श्री अभिमन्यु मौर्या, तहसील महासचिव, श्री ओमनारायण विश्वकर्मा, तहसील उपाध्यक्ष, श्री महेश चौधरी, तहसील सचिव, सुश्री नाजिया शेख, तहसील कोषाध्यक्ष, श्री ताज आब्दी, तहसील कार्यकारिणी सदस्य, श्री रेहान, ब्लॉक ऐरायां अध्यक्ष, श्री मोहम्मद अब्बास, ब्लॉक महासचिव, श्री मेराज अहमद, ब्लॉक उपाध्यक्ष, श्री अभिषेक गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य, श्री नयन सिंह यादव सहित अनेक पत्रकार उपस्थित थे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

“एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया हरिशंकरी पौधरोपण

जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…

28 minutes ago

जिलाधिकारी ने किया बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण

जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…

36 minutes ago

कानपुर देहात: भाई ने पैसों के लिए की मां की हत्या,आरोपी फरार

राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…

16 hours ago

रनिया के कॉलेज में ‘मिशन शक्ति’ की गूंज: छात्रों को बताया साइबर अपराध से लड़ने का तरीका

कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…

17 hours ago

रनियां: बंद पड़ी फैक्ट्री में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…

18 hours ago

उर्वरक केंद्रों पर उप कृषि निदेशक का छापा, खाद वितरण में गड़बड़ी पर लगाई फटकार

कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…

18 hours ago

This website uses cookies.