G-4NBN9P2G16
साइबर अपराधों से निपटने के लिए छात्रों को मिला व्यावहारिक प्रशिक्षण
कानपुर देहात: रामस्वरूप ग्रामोद्योग परास्नातक महाविद्यालय, पुखरायाँ में आज एक महत्वपूर्ण साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। यह कार्यशाला छत्रपति शाहू जी महाराज इनोवेशन फाउंडेशन, छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर और सी3iHub, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर के सहयोग से आयोजित की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों और समाज को बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना था।
मुख्य अतिथि प्रो. राजेश कुमार द्विवेदी, निदेशक, सी.डी.सी., सीएसजेएमयू कानपुर ने अपने संबोधन में कहा कि इस तकनीकी युग में साइबर अपराधों से बचाव का एकमात्र तरीका जागरूकता है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा चलाया जा रहा साइबर सुरक्षा कार्यक्रम छात्रों को न केवल सर्टिफिकेट देगा, बल्कि उन्हें व्यावहारिक रूप से भी इन चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेगा।
विशिष्ट अतिथि श्री शैलेंद्र कुमार यादव, इनोवेशन ऑफिसर, सीएसजेएमयू इनोवेशन फाउंडेशन ने इस पहल को छात्रों और समाज के लिए आधुनिक तकनीक का सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
प्रशिक्षकों अमन राज और आदित्य सिंह ने साइबर सुरक्षा कोर्स की उपयोगिता पर विस्तृत प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने छात्रों को विभिन्न साइबर खतरों और उनसे बचने के तरीकों के बारे में बताया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरीश कुमार सिंह ने इस आयोजन को अपने कॉलेज के लिए गौरव का क्षण बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला जनपद में साइबर जागरूकता की एक नई शुरुआत है और यह छात्रों को ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य को प्राप्त करने में सक्षम बनाएगी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पर्वत सिंह ने किया, जबकि डॉ. अंशुमान उपाध्याय ने विषय की प्रस्तावना प्रस्तुत की। महाविद्यालय के प्रबंधक श्री प्रकाश द्विवेदी ने साइबर अपराध को आज के समाज की एक गंभीर समस्या बताया और कार्यशाला की सार्थकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर प्रो. मुकेश चंद द्विवेदी, प्रो. सविता गुप्ता, डॉ. प्रबल प्रताप सिंह तोमर, डॉ. रमणीक श्रीवास्तव, डॉ. रविंद्र सिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. निधि अग्रवाल, डॉ. इदरीश खान, डॉ. शिवनारायण यादव, संजय सिंह, सुनील कुमार सहित जनपद के अनेक महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़े- सुप्रीम फैसला: किन शिक्षकों को देनी होगी टेट परीक्षा? जानें कोर्ट के फैसले का किन पर होगा असर
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.