‘साइबर हेल्प डेस्क’ की मदद से मिले 12 खोए हुए मोबाइल, चेहरे पर लौटी खुशी
कानपुर देहात पुलिस ने बरामद किए ₹1.94 लाख के फोन, लोगों ने की तारीफ

कानपुर देहात: कानपुर देहात के मंगलपुर थाने की ‘साइबर हेल्प डेस्क’ ने एक शानदार पहल करते हुए लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इस डेस्क ने कुल 12 मोबाइल फोन ढूंढे हैं, जिनकी अनुमानित कीमत ₹1,94,000 है। आज ये सभी फोन उनके असली मालिकों को सौंप दिए गए, जिससे उनके चेहरे खिल उठे।
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह और पुलिस महानिरीक्षक हरीश चंदर के नेतृत्व में और पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पांडेय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। इस अभियान का मकसद नागरिकों के गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढकर उन्हें वापस लौटाना है।
मंगलपुर थाने की साइबर हेल्प डेस्क ने ‘Ceir Portal’ की मदद से देश के अलग-अलग हिस्सों और जिलों से इन मोबाइलों को बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र सिंह और हेड कांस्टेबल रवि चौहान की टीम ने इस काम को अंजाम दिया।
मोबाइल वापस मिलने के बाद लोगों ने पुलिस के इस सराहनीय काम की जमकर तारीफ की। उनका कहना था कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनके खोए हुए फोन वापस मिल पाएंगे। पुलिस के इस प्रयास से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.