उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज
साक्षात्कार हेतु अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र के साथ हो उपस्थित
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात में कार्य करने हेतु पूर्व में नियुक्त किये गये नामिका अधिवक्ताओं का कार्यकाल समाप्त हो चुका है तथा नये पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के मुफ्त और सक्षम कानूनी सेवा विनियम, 2010 के नियमानुसार किया जाना है उस सन्दर्भ में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के द्वारा दिनांक 01ः09.2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पैनल अधिवक्ता नामित किये जाने हेतु इच्छुक अधिवक्ताओं से दिनांक 30.09.2021 तक आवेदन आमन्त्रित किये गये थे।
कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात में कार्य करने हेतु पूर्व में नियुक्त किये गये नामिका अधिवक्ताओं का कार्यकाल समाप्त हो चुका है तथा नये पैनल अधिवक्ताओं की नियुक्ति राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के मुफ्त और सक्षम कानूनी सेवा विनियम, 2010 के नियमानुसार किया जाना है उस सन्दर्भ में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के द्वारा दिनांक 01.09.2021 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पैनल अधिवक्ता नामित किये जाने हेतु इच्छुक अधिवक्ताओं से दिनांक 30.09.2021 तक आवेदन आमन्त्रित किये गये थे।
उक सन्दर्भ में अधिकागण द्वारा आवेदन प्रस्तुत किये जा चुके है।
इस सन्दर्भ में आवेदन किये हुये समस्त अधिवक्तागणों को सूचित किया जाता है कि आप सभी अधिकवक्तागण दिनांक 01.02.2022 दिन मंगलवार को समय 01ः00 बजे कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात में साक्षात्कार हेतु अपनी समस्त शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र के साथ उपस्थित होने का कष्ट करे। यह जानकारी प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात ने दी है।