कानपुर
साक्षी की अक्ल और तेज दिमाग ने रोशन किया कानपुर का नाम, देशभर में पाया पहला स्थान
ऑल इंडिया ओपन शतरंज टूर्नामेंट में कानपुर की साक्षी ने देश के खिलाड़ियों को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया है। कानपुर की बेटी इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी जीत दर्ज करा चुकी हैं ।

कानपुर,अमन यात्रा । प्रदेशभर में शतरंज की तिकड़ी के रूप में चर्चित साक्षी तान्या और प्रतीक्षा लगातार नए कीर्तीमान स्थापित कर रही हैं। हाल ही में संपन्न ग्वालियर ऑल इंडिया ओपन गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता में शहर की साक्षी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल करके कानपुर का नाम रोशन किया है। ऑनलाइन हुई प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें साक्षी ने सभी को पछाड़कर जीत दर्ज की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.