साक्षी की अक्ल और तेज दिमाग ने रोशन किया कानपुर का नाम, देशभर में पाया पहला स्थान
ऑल इंडिया ओपन शतरंज टूर्नामेंट में कानपुर की साक्षी ने देश के खिलाड़ियों को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया है। कानपुर की बेटी इससे पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी जीत दर्ज करा चुकी हैं ।
कानपुर,अमन यात्रा । प्रदेशभर में शतरंज की तिकड़ी के रूप में चर्चित साक्षी तान्या और प्रतीक्षा लगातार नए कीर्तीमान स्थापित कर रही हैं। हाल ही में संपन्न ग्वालियर ऑल इंडिया ओपन गर्ल्स शतरंज प्रतियोगिता में शहर की साक्षी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल करके कानपुर का नाम रोशन किया है। ऑनलाइन हुई प्रतियोगिता में देशभर के लगभग 500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें साक्षी ने सभी को पछाड़कर जीत दर्ज की है।
साक्षी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करके प्रदेश के साथ कानपुर का नाम रोशन कर चुकी हैं। कोरोना संक्रमण काल में ऑनलाइन माध्यम से हुई लगभग एक दर्जन से ज्यादा प्रतियोगिताओं में उनके नाम खिताबी जीत दर्ज है। साक्षी के पिता नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि बेटियों को शतरंज खेलता देखकर खुशी महसूस होती है, उन्होंने इस खेल के माध्यम से मेरा और परिवार का मान बढ़ाया।
कोच हरीश रस्तोगी के मुताबिक साक्षी इससे पहले बिट्स और रैपिड वर्ग की शतरंज प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखा चुकी है। उन्होंने बताया कि साक्षी की टाइमिंग और बेहतर चाल उसकी जीत का प्रमुख आधार बनती हैं। सबसे खास बात यह है कि इन तीनों खिलाड़ियों को जो भी सिखाओ एक दूसरे के साथ मुकाबला खेलकर उसका अभ्यास करती हैं, जो उनके खेल को बेहतर करता है। साक्षी ने बताया कि ऑनलाइन प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों के साथ खेलने का अवसर प्राप्त हो रहा है। इससे बहुत कुछ सीखने को मिला है और टाइमिंग बेहतर हो रही है, जो शतरंज में सबसे अहम होती है। जल्द ही जूनियर वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की तैयारी कर जीत की कोशिश करुंगी।