G-4NBN9P2G16
ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। रूरा थाना क्षेत्र के तिगाईं गांव में बुधवार शाम एक जर्जर मकान की दीवार अचानक भरभराकर गिर जाने के चलते एक सात वर्षीय मासूम बालिका की मलबे में दबकर मृत्यु हो गई।सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के तिगाई गांव निवासी कल्लू पुत्र मथुरा प्रसाद मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।उनकी चार पुत्रियों में सबसे छोटी पुत्री श्रृष्टि उम्र करीब सात वर्ष गांव के ही आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ती है।बुधवार देर शाम वह बच्चों संग खेलने के पश्चात घर वापस आ रही थी।तभी उसके घर के सामने बने मकान की जर्जर दीवार भरभराकर उसके ऊपर गिर गई।जिसके नीचे मलबे में दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी होने पर आस पड़ोस के लोगों में चीख पुकार मच गई तथा सूचना थाना पुलिस को दी गई।सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बड़ी मशक्कत कर मासूम बालिका को मलबे से बाहर निकालकर तत्काल गंभीर अवस्था में उपचार के लिए रूरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां से गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल भेजा गया।उपचार के दौरान श्रष्टि की मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।थाना प्रभारी अजय पाठक ने बताया कि दीवार गिरने से मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी।जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।उपचार के दौरान बच्ची की मृत्यु हो गई है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
This website uses cookies.