सापट टूट जाने से पिकप गाड़ी सड़क के बीचो- बीच पलटी, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान
कानपुर झांसी हाईवे पर बाईपास में अहरौली शेख के समीप कानपुर से उरई की ओर जा रहे कांच की चादर लदे एक पिकप गाड़ी नं0- UP 78 GN 1779 की सापट टूट जाने से वह सड़क के बीचो बच पलट गया लेकिन ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई l
रामसेवक वर्मा, पुखरायां l कानपुर झांसी हाईवे पर बाईपास में अहरौली शेख के समीप कानपुर से उरई की ओर जा रहे कांच की चादर लदे एक पिकप गाड़ी नं0- UP 78 GN 1779 की सापट टूट जाने से वह सड़क के बीचो बच पलट गया लेकिन ड्राइवर को कोई चोट नहीं आई l
गाड़ी में भरी कांच की चादर टूट कर सड़क पर दूर तक बिखर गई l क्रेन मंगवा कर लोडर को मुख्य सड़क से हटाया गया l
पिकप गाड़ी के चालक पवन कुमार ने बताया की वह कांच की चादर लादकर कानपुर से उरई जा रहा था तभी स्थानीय बाईपास पर जैसे ही फकीराबाद के समीप आया तो उसकी गाड़ी का सापट टूट गया और लोडर मुख्य रोड पर ही एक तरफ पलट गया परंतु इसी बीच मैं कूदकर बाहर आ गया और किसी भी प्रकार की चोट लगने से बच गया l पिकप गाड़ी में भरी पूरी कांच की चादर टूट कर सड़क पर दूर तक बिखर गई जिससे काफी नुकसान हो गया l