कानपुर देहात
साप्ताहिक बंदी में घर में रहकर जनता ने दिया साथ
साप्ताहिक बंदी में जनता ने दिखा दिया कि कोरोना को हराने का उनके अंदर जज्बा है। लोग दिनभर अपने घर में रहे और सड़कों पर सन्नाटा रहा। लोग निकले भी तो केवल दूध व दवा लेने के लिए। मतगणना से जुड़े काम से प्रत्याशी व एजेंट समेत अन्य लोग ही सड़क पर नजर आए।
