सामुदायिक शौचालय का मतलब ताला बंदी, सुविधाओ से लोग वंचित
बरौर में पुराने अंबेडकर पार्क स्थित सामुदायिक शौचालय के आए दिन बंद पड़े रहने के कारण लोगों को शौच के लिए सुविधा नहीं मिल रही और शौचालय में सफाई ना होने के कारण पड़ी है गंदगी।
पुखरायां, अमन यात्रा । विकासखंड मलासा क्षेत्र के कस्बा बरौर में पुराने अंबेडकर पार्क स्थित सामुदायिक शौचालय के आए दिन बंद पड़े रहने के कारण लोगों को शौच के लिए सुविधा नहीं मिल रही और शौचालय में सफाई ना होने के कारण पड़ी है गंदगी। बरौर कस्बा निवासी राघवेंद्र रामप्रकाश विजय राकेश इंदल सुनील आदि ग्रामीणों ने बताया कि कस्बे में स्थित सामुदायिक शौचालय का निर्माण काफी समय पहले हुआ था जिसमें गांव की ही अजय की पत्नी अंजली का चयन साफ सफाई देखरेख के लिए हुआ था लेकिन शौचालय अक्सर बंद रहता है और शौंच के लिए कोई सुविधा भी नहीं है जिससे लोग सामुदायिक शौचालय का इस्तेमाल भी नहीं कर पाते वही शौचालय की सीट भी चटक चुकी है और गंदगी पड़ी रहती है।
ये भी पढ़े- डीएम नेहा ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शीतल यादव के सेवानिवृत्त होने पर दी भावभीनी विदाई
इस बाबत बी.डी.ओ. मलासा का प्रभार देख रहे एडीओ आईएसबी विमल सचान ने बताया कि शौचालय की देखरेख की निगरानी पंचायत सचिव की होती है जिसकी जांच कर संबंधित सचिव के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।