ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। मलासा विकासखंड के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 114 मरीजों का उपचार वहां मौजूद डॉक्टरों द्वारा किया गया तथा उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए गए।बताते चलें कि कानपुर देहात समेत समूचे उत्तर प्रदेश में जून के महीने में पड़ी भीषण गर्मी के पश्चात हुई बरसात के पश्चात लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली है वहीं बारिश के पश्चात होने वाली उमस के चलते लोग परेशान हैं।इस दौरान अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी इजाफा दिखाई दे रहा है।
गुरुवार को देवीपुर सीएचसी में दूरदराज से अपने उपचार के वास्ते आए मरीजों की भीड़ दिखाई दी।अस्पताल में अलग अलग रोग से पीड़ित 114 मरीजों का उपचार वहां मौजूद प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास तथा डॉक्टर जया श्रीवास्तव द्वारा किया गया तथा उन्हे दवा वितरित की गई।प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि इन दिनों मौसम परिवर्तन के चलते वायरल से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी है वहीं पेट की बीमारी से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।उन्होंने लोगों को दिन के समय बाहर निकलने पर फुल आस्तीन के ही कपड़े पहनकर निकलने,अधिक से अधिक मात्रा में पानी का इस्तेमाल करने,अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखने तथा रात्रि के समय मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी।बीमारी की स्थिति में योग्य चिकित्सक से ही परामर्श लेने तथा जांच उपरांत ही मेडिसन का सेवन करने की बात भी कही।इस मौके पर चिकित्साकर्मी भी मौजूद रहे।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.