सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेला का हुआ आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग ने भी किया प्रतिभाग
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद में स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं के स्टाल लगाए गए जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह एवं एआरपी गौरव सिंह गौड़ के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग रसूलाबाद की टीम ने भी अपना टीएलएम तथा बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित एक स्टाल लगाया गया।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद में स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न विभागों की योजनाओं के स्टाल लगाए गए जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी अजब सिंह एवं एआरपी गौरव सिंह गौड़ के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग रसूलाबाद की टीम ने भी अपना टीएलएम तथा बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं से सम्बंधित एक स्टाल लगाया गया।
मेले का शुभारंभ विधायिका पूनम संखवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। स्वास्थ्य मेला के दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की ओर से चलाई जा रही योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये मेले में सामान्य चिकित्सा, मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन परामर्श, मोतियाबिंद की जांच, आंख, कान, नाक एवं गले की जांच की सुविधा के लिए विभिन्न स्टॉल लगाए गए। इसके साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा लोगों को विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक करने एवं बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को विस्तृत जानकारी देने हेतु स्टाल लगाए गए।
शिक्षकों द्वारा बनाये गए आकर्षक और गुणवत्तावर्धक टीएलएम को उपस्थित जनसमूह तथा विधायिका पूनम संखवार द्वारा प्रोत्साहित भी किया गया। रसूलाबाद बेसिक शिक्षा विभाग की टीम की ओर से गौरव सिंह, पारुल निरंजन, दिव्या शाक्य, रश्मि सिंह, शैलेश पाल सिंह, शिवनाथ, पंकज वर्मा आदि अध्यापकों के द्वारा आकर्षक टीएलएम से सुसज्जित स्टाल लगाकर लोगो को सरकारी योजनाओं की जानकारी देेकर लाभ उठाने का आह्वान किया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.