सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कदौरा ने उ प्र में प्राप्त किया चौथा स्थान
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कदौरा ने काया कल्प योजना के तहत उ प्र में चौथा स्थान प्राप्त किया है पूरे प्रदेश से कुल 265 इकाइयों को इस योजना के तहत सम्मलित किया गया था जिसमे कदौरा ने 92.71 अंक प्राप्त किये जिसमे उसे जिले में प्रथम और पूरे प्रदेश में चौथा स्थान मिला.
कदौरा,अमन यात्रा। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कदौरा ने काया कल्प योजना के तहत उ प्र में चौथा स्थान प्राप्त किया है पूरे प्रदेश से कुल 265 इकाइयों को इस योजना के तहत सम्मलित किया गया था जिसमे कदौरा ने 92.71 अंक प्राप्त किये जिसमे उसे जिले में प्रथम और पूरे प्रदेश में चौथा स्थान मिला सामुदायिक सवास्थ्य केंद्र का कई बार इंटर्नल, पियर एवं एक्सटर्नल असेसमेंट सर्वे हुआ जिसमे अपर निदेशक से लेकर अन्य अधिकारियों के सर्वेक्षणों में सी एच सी कदौरा हमेशा अपने असेसमेंट में खरा उतरा और बेहतर सवास्थ्य सेवाओ की वजह से उसे यह अवार्ड मिला भारत सरकार के मानक अनुसार राज्य में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.
ये भी पढ़े- पुलिस लाइन में तैनात सिपाही ने खुद को मारी गोली
जिसमे उसे दो लाख पचास हजार रुपये की धनराशि मिलेगी जिसको नवीन आयामो के समावेसन व इकाइयों को इको फ्रेंडली बनाने हेतु खर्च करने का प्रावधान है इस विषय मे चिकित्सा प्रभारी डॉ अशोक चक्र का कहना है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कदौरा को काया कल्प योजना के तहत चुना जाना हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है और यह कि ग्रामीण जनता को और बेहतर सुविधाओ को उपलब्ध करवाने का प्रयास आगे भी इसी तरह जारी रहेगा इससे जो धनराशि उपलब्ध होगी उससे सवास्थ्य केन्द्र को अपग्रडे कर और अधिक लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी