परिषदीय स्कूलों में मनाया गया कृमि मुक्ति दिवस
जिले के विभिन्न स्कूलों में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों को पेट के कीड़ों से मुक्ति दिलाने वाली एलबेंडाजॉल की गोलियां वितरित की गईं और मौके पर ही गोलियां खिलाई गई। अकबरपुर विकासखंड के संविलियन स्कूल माती किशनपुर में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। जिले के विभिन्न स्कूलों में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया जिसमें विद्यार्थियों को पेट के कीड़ों से मुक्ति दिलाने वाली एलबेंडाजॉल की गोलियां वितरित की गईं और मौके पर ही गोलियां खिलाई गई। अकबरपुर विकासखंड के संविलियन स्कूल माती किशनपुर में कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया।
उक्त स्कूल में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी कानपुर देहात डॉ. एसएल वर्मा के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उनके द्वारा समस्त बच्चों को कीड़े की दवा एलबेंडाजॉल की आवश्यकता पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारीगणों एवं स्कूल टीचर्स ने स्वयं पहले दवा खाकर बच्चों को दिखाया उसके उपरांत सभी बच्चों को दवा खिलाई गई। बीईओ मनोज पटेल ने बच्चों को बताया कि हमारे शरीर में अनेक कीड़े अनेक रूपों में मौजूद रहते हैं। इस दवा के सेवन से पेट के सभी कीड़े मर जाते हैं। इससे शरीर को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।
उन्होंने दवा के साथ-साथ बच्चों को स्वच्छता, साफ-सफाई, खान-पान में भी सतर्कता बरतने की बात कही। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकबरपुर के चिकित्सा अधीक्षक आई एच खान, खंड शिक्षा अधिकारी मनोज पटेल, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राजीव, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जयेंद्र विद्यालय के शिक्षक क्रमशः मीना कुमारी, आशीष कुमार, पारुल मित्तल, अनामिका पाल, सरिता दोहरे, जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.