सरफराज़ अहमद, पुखरायां। शनिवार को विकासखंड मलासा परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन अधिकारियों की मौजूदगी में धूमधाम से किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा कार्यक्रम में पहुंचकर विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद तथा प्रमाण पत्र देकर उनके वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की गई.
सामूहिक विवाह संपन्न कराने आए मूसानगर के आचार्य सुमित तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रोचार पढ़कर विकासखंड अमरौधा तथा विकासखंड मलाशा के 53 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया दोनों जगहों जोड़ों के साथ आए लोगों के लिए ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान के द्वारा भोजन की व्यवस्था कराई गई। विकासखंड मलाशा परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह का पंडाल लगाकर भव्य आयोजन किया गया जिसमें विकासखंड अमरौधा के खंड विकास अधिकारी हरगोविंद गुप्ता तथा मलाशा के खंड विकास अधिकारी शिव गोविंद के द्वारा कार्यक्रम की बागडोर संभाली सामूहिक विवाह संपन्न कराने आए मूसानगर के आचार्य सुमित तिवारी के द्वारा वैदिक मंत्रोचार पढ़कर सभी मौजूद जोड़ों का विवाह संपन्न कराया कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान के द्वारा शादी के बंधन में बंधे विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके जीवन की मंगल कामना की और वही प्रमाण पत्र भी जोड़ों को बांटे इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के द्वारा महत्वकांक्षी योजना चलाई जा रही है जिससे अब सरकार के द्वारा गरीब बेटियों की भी शादी आसानी से हो रही है.
ये भी पढ़े- जनप्रतिनिधियों ने किया अधिकारियों से सीधा संवाद, की गई बैठक, दिए गए निर्देश
वही मौजूद ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान के द्वारा भी सभी वैवाहिक जीवन में बंधे जोड़ों को आशीर्वाद दिया ब्लॉक प्रमुख स्वतंत्र पासवान ने बताया कि उनके विकासखंड मलासा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत विवाह का आयोजन ब्लॉक परिसर में कराया गया जिसमें विकासखंड अमरौधा के 21 जोड़े तथा मलासा के 32 जोड़ों ने एक दूसरे का हाथ थामा सभी के साथ आए लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था की गई सभी को प्रमाण पत्र भी बांटे गए कार्यक्रम की व्यवस्था देख रहे.
ये भी पढ़े- सीएम सामूहिक विवाह : 218 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ
पंचायत सचिव मोहम्मद जावेद के द्वारा सभी व्यवस्थाओं का जायजा या जाता रहा। इस मौके पर तहसीलदार भोगनीपुर अनीता शेखर, एडीओ आईएसबी विमल सचान, एडीओ पंचायत अखिलेश कुशवाहा, पंचायत सचिव धीरू यादव, सोनू पटेल, शशांक यादव, नम्रता, प्राची सचान, बोस्की शर्मा, दीपक यादव आदि अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.