अब कूड़ा पॉइंट नही, बस होगा स्वच्छ स्थान, जहां करेंगे सब आराम
पालिका अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार ने बताया कि उक्त स्थल पर कोई भी कूड़ा नही डाला जाएगा। और स्थल पर वालपेटिंग कर स्वच्छता का संदेश प्रसारित कराया जा रहा है।

- अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि शासन की मंशानुसार निकायों में जहां पर कूड़ा एकत्र किया जाता था, उन स्थानों को पूर्णतया समाप्त कर वहां पर स्वच्छ वातावरण के दृष्टिगत वालपेटिंग, आम जनमानस को बैठने हेतु ब्रेंच, पौधरोपण आदि का कार्य कराया जाना है।
अमन यात्रा, पुखरायां : प्रमुख सचिव, उ0प्र0 शासन, के आदेश दिनांक 26 नवम्बर 2022 के द्वारा नगरीय क्षेत्रों में भारत सरकार द्वारा आजादी /75 अमृत महोत्सव के अंतिम माह के उपलक्ष्य में ‘‘प्रतिबद्ध 75 घंटे 762 निकाय’’ अभियान दिनांक 01 दिसम्बर से 03 दिसम्बर तक निकायों में कूड़े के एकत्रीकरण के दृष्टि से संवेदनशील स्थानों श्ळंतइंहम टनसदमतंइसम च्वपदजेश् को पूर्ण पूर्णतया (स्थायी रूप से) विलोपित कर स्वच्छ स्थानों में परिवर्तित कराये जाने के आदेश के अनुपालन में अभियान के प्रारम्भ दिनांक 01 दिसम्बर को नगर पालिका परिषद पुखरायां के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार के नेतृत्व में 40 सफाई कर्मचारियों की टीम गठित की गयी है।
ये भी पढ़े- नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर गीला व सूखा कचरा का रख रखाव एवं उसका इस्तेमाल करने का संदेश दिया

अधिशासी अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि शासन की मंशानुसार निकायों में जहां पर कूड़ा एकत्र किया जाता था, उन स्थानों को पूर्णतया समाप्त कर वहां पर स्वच्छ वातावरण के दृष्टिगत वालपेटिंग, आम जनमानस को बैठने हेतु ब्रेंच, पौधरोपण आदि का कार्य कराया जाना है। जिसके तहत आज रेलवे क्रासिंग के पास कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट की समुचित रूप से सफाई कराते हुए समाप्त कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में पालिका अध्यक्ष सत्यप्रकाश संखवार ने बताया कि उक्त स्थल पर कोई भी कूड़ा नही डाला जाएगा। और स्थल पर वालपेटिंग कर स्वच्छता का संदेश प्रसारित कराया जा रहा है। उन्होने बताया कि आगामी दिनों में उक्त स्थल को और अधिक विकसित करते हुए बेंच तथा पौधरोपण का कार्य भी कराया जाएगा।

ये भी पढ़े- लगातार विशेष निरीक्षण अभियान के बावजूद अभी भी 14315 विद्यालय नहीं हो सके निरीक्षित
इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त नगर के शिवाजी नगर सुखाई तालाब के पास भी कूड़ा कलेक्शन प्वाइंट है, जिसे भी उक्त अभियान के दौरान समाप्त करते हुए पूर्ण रूप से सफाई कराई जाएगी तथा उक्त स्थल को भी आमजनमानस के लिए विकसित कराया जाएगा। इस मौके पर पालिका के अतुल पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार, अरविन्द सचान, मनोज मिश्रा, धर्मेन्द्र पाल, हर्ष सचान, विकास यादव, प्रमोद गुप्ता, सोनू सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.