फांसी लगाकर युवक ने दी जान, परिजनों में कोलाहल
सुबह एरवाकटरा के गांव एरवाकुइली में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। स्वजन के मुताबिक कुछ दिन पूर्व मृतक की पत्नी ने उसे तलाक दे दिया था।

औरैया, अमन यात्रा । मंगलवार की सुबह एरवाकटरा के गांव एरवाकुइली में एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है। स्वजन के मुताबिक कुछ दिन पूर्व मृतक की पत्नी ने उसे तलाक दे दिया था। जिसके बाद से वह परेशान रहता था।
ये भी पढ़े- शिक्षा व्यवस्था में लाये सुधार, अन्यथा होगी कार्यवाही : जिलाधिकारी
एरवाकुइली निवासी 25 वर्षीय सलमान पुत्र इस्लाम अली का शव मंगलवार की सुबह एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर मृतक के भाई आरिफ अपने पत्नी बच्चों के साथ पहुंचे। भाई की मौत से घर में कोहराम कट गया। आरिफ ने बताया कि माता-पिता की देहांत के बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर पर अकेला रह रहा था। एक माह पूर्व पत्नी ने उसे तलाक दे दिया था। जिसके बाद से वह टूट गया था। अक्सर परेशान रहता था। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्वजन से पूछताछ की है। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय पटेल ने बताया कि स्वजन की ओर से अभी तक किसी प्रकार की तहरीर नहीं मिली है। न ही फौरी सूचना दी गई है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्यवाई प्रेषित की जायेगी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.