वाराणसी। देवाधिदेव महादेव का प्रिय माह सावन में इस बार श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में 54 लाख 22 हजार 756 श्रद्धालुओं ने महादेव का दर्शन और जलाभिषेक किया।इसमें सावन पूर्णिमा पर अंतिम सोमवार और रक्षाबंधन के विशिष्ट संयोग में 2,02,756 भक्तों ने दर्शन किया। इस बार सावन 22 जुलाई सोमवार को शुरू हुआ और सोमवार को ही खत्म हुआ।इस तरह महादेव के भक्तों को विशेष पूजन के लिए पांच सोमवार मिले।श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में हर सोमवार बाबा का अलग-अलग स्वरूप में शृंगार की परंपरा है।इससे भक्तों को पांच स्वरूपों में बाबा की शृंगार झांकी के दर्शन हुए।
इसमें पहले सोमवार को बाबा की चल प्रतिमा का शृंगार,दूसरे सोमवार को गौरी शंकर स्वरूप का शृंगार,तीसरे सोमवार को अर्धनारीश्वर स्वरूप का शृंगार,चौथे सोमवार को रुद्राक्ष झांकी सजी तो सावन पूर्णिमा पर शिव परिवार की शोभायात्रा निकाल कर झूला शृंगार किया गया।मंदिर प्रशासन ने इस बार महंत परिवार की बजाय स्वयं अपनी प्रतिमा और झूला की व्यवस्था कर संपूर्ण संयोजन किया। इस बार सावन में खास यह भी रहा कि काशी के लोगों को बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए विशेष द्वार मिल गया। साथ ही भक्तों की सुविधा के लिए छह द्वारों से दर्शन-पूजन के प्रवेश की व्यवस्था की गई।
कानपुर देहात: अब कानपुर देहात के किसान भी अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं! सरकार ने…
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
This website uses cookies.