टिप्सलाइफस्टाइल

सास-बहू के रिश्ते को बनाना चाहती हैं मां-बेटी जैसा मधुर, जरूर अपनाएं ये टिप्स

शादी के बाद हर लड़की की जिंदगी में बहुत बड़े बदलाव आते हैं. कई नए रिश्ते जीवन में जुड़ते हैं. उन सभी रिश्तों में सबसे अहम होता है सास-बहू का रिश्ता. इस रिश्ते पर ही घर की शांति की नींव टिकी होती है. अक्सर घरों में देखा गया है की सास-बहू में बहुत सी बातों को लेकर मनमुटाव होते रहते हैं.

टिप्स ऑफ़ दि डे : शादी के बाद हर लड़की की जिंदगी में बहुत बड़े बदलाव आते हैं. कई नए रिश्ते जीवन में जुड़ते हैं. उन सभी रिश्तों में सबसे अहम होता है सास-बहू का रिश्ता. इस रिश्ते पर ही घर की शांति की नींव टिकी होती है. अक्सर घरों में देखा गया है की सास-बहू में बहुत सी बातों को लेकर मनमुटाव होते रहते हैं.  इस कारण घर की शांति भी कई बार भंग हो जाती है. एक शोध से पता चला है कि घर में शादी के बाद होने वाले 60% झगड़ों की जड़ में सास-बहू का मनमुटाव ही कारण है. यह परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है अगर महिला पहली बार सास बनने वाली हो. दोनों पक्ष समझदारी से काम लें तो सास-बहू का यह रिश्ता मां-बेटी के रिश्ते जैसा मधुर हो सकता है. आपका घर दूसरों के लिए उदाहरण बन सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिससे आप आपने सास-बहू के रिश्ते को बेहतर बना सकती हैं.

दोस्ती का रिश्ता बनाएं
कहते है कि दुनिया में सबसे खास रिश्ता दोस्ती का ही होता है. जब भी हम किसी नए रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से करते हैं तो वह सफल और खूबसूरत रिश्ते में तबदील हो जाता है. इस बात को समझे की अपकी सास आपके मां की उम्र की हैं और उनके और आपके बीच Generation Gap है. लेकिन, अगर आप इमानदारी से रिश्ते को सुधारना चाहती है तो उन्हें अपना दोस्त बनाने की कोशिश करें.

सास को भी अपनी मां समझें
शादी के बाद बहुत कुछ बदल जाता है लेकिन, अगर आप पॉटिजिव रवैया रखेंगी तो आप जल्द ही अपने सभी रिश्ते मजबूत कर लेंगी. इसके लिए आपको अपनी सास को अपनी मां समझना होगा. उन्हें भी वहीं मान सम्मान देना होगा जो आप अपनी मां को देती है. इससे उनके दिल की दूरी भी मिटेगी और आपका रिश्ता मधुर बनेगा.

उनके नजरिए को समझने की कोशिश करें
किसी भी मां के लिए यह स्वीकार कर पाना बहुत मुश्किल हो जाता है कि उनके बेटे की जिंदगी में अब कोई और आ गया है. ऐसे में आपको उनके मन की असमंजस को दूर करने की जरूरत है. उन्हें यह समझाने की जरूरत है कि आपके आ जाने से मां-बेटे के रिश्ते में कोई बदलाव नहीं आएगा.

उनका सम्मान करें
किसी भी बड़े का दिल जीतने के लिए उनका सम्मान करना बहुत जरूरी है. आपको यह समझना चाहिए कि आपकी सास ने आपसे ज्यादा दुनिया देखी है. उनके अनुभवों का सम्मान करें और उनकी कद्र करें. इससे आपका रिश्ते में और मधुरता आएगी.

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button