साहब! हैंडपंप है खराब, अब कैसे बुझेगी प्यास
हैंडपंप खराबी के चलते लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी महकमे की ओर से खराब हैंड पंप ठीक नहीं कराए गए हैं। बल्कि कागजी घोड़े दौड़ाकर रिबोर के नाम पर धन की बंदर बांट कर ली गई है।

अमन यात्रा, रसूलाबाद। हैंडपंप खराबी के चलते लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शिकायत के बाद भी महकमे की ओर से खराब हैंड पंप ठीक नहीं कराए गए हैं। बल्कि कागजी घोड़े दौड़ाकर रिबोर के नाम पर धन की बंदर बांट कर ली गई है।
ये भी पढ़े- पीआरडी के जवानों ने पीआरडी बीसी के ऊपर भ्रष्टाचार व रिश्वत के लगाएं गम्भीर आरोप , पढ़े पूरी खबर
जनपद कानपुर देहात के रसूलाबाद विकासखंड के अंगदपुर गांव में आधा दर्जन हैंडपंप खराब पड़े किसी में पानी नही तो किसी में खराब पानी निकल रहा है जिससे पानी को लेकर ग्रामीणों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।ऐसे सीजन में सबसे ज्यादा पानी की आवश्यकता होती है लेकिन ऐसे में जब हैंडपंप ही खराब पड़े हो तो कैसे लोग अपनी प्यास बुझा सकेंगे। हैंडपंपों पर रिबोर के नाम पर हजारों रुपए अंदर कर लिए जाते हैं लेकिन हैंडपंप जस के तस बने रहते हैं। ग्रामीण राजकुमार, उमेश, ऋषि,छेदीलाल, सागरलाल, सहित कई ग्रामीणों ने मीडिया के सामने नलों की समस्या जाहिर की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.