साहयक प्रोफेसर विवेक सचान ने छात्र जीवन के अभिन्न मित्र पुष्कर सिंह धामी को पुनः उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाए जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
सीएसजेएमयू में साहयक शिक्षक विवेक सचान ने अपने लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र जीवन के अभिन्न मित्र पुष्कर सिंह धामी जी को पुनः उत्तराखंड का मुख्यमंत्री घोषित होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
कानपुर,अमन यात्रा : सीएसजेएमयू में साहयक शिक्षक विवेक सचान ने अपने लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र जीवन के अभिन्न मित्र पुष्कर सिंह धामी जी को पुनः उत्तराखंड का मुख्यमंत्री घोषित होने पर बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी. विवेक सचान ने बताया कि यह वही विश्वविद्यालय है जहां से मुख्यमंंत्री धामी ने राजनीति की क, ख, ग सीखी थी.
पुष्कर सिंह धामी लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं. वर्ष 1994-95 में उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय में बीए पाठ्यक्रम में दाखिला लिया था.
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने राजनीति का ककहरा लविवि से ही सीखा है. उन्होंने 1994 में यहां से बीए की पढ़ाई की. वे उच्च शिक्षा ग्रहण करने के दौरान नरेंद्र देव छात्रावास के कमरा नंबर 119 में रहते थे. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़कर ईकाई के लिए कार्य किया. हॉस्टल में बिताए संस्मरणों को सुनाते हुए सीएम अपने पुराने दिनों खो गए.
फ़ोन वार्ता में उन्होंने कहा कि रात को 11-12 बजे हॉस्टल में आते थे. तब 11 से 12 छात्र एक साथ खाना खाते थे. कोई रोटी ले आता था तो दाल कमरे में ही बना लेते थे. बसंती चाची के पकौड़े और चाय के साथ उन्होंने पप्पू ढाबा का भी जिक्र किया, जहां से रोटी और दाल मंगाई जाती थी.