शिवली, श्रीकांत अग्निहोत्री। जहां एक और सूबे की सरकार लाखों रुपए की लागत से गांव में पंचायत भवनों का निर्माण करवा रही है। वही मैथा ब्लॉक में 37 पंचायत भवनों के सापेक्ष 20 पंचायत भवन अधूरे पड़े है। जिसमें मैथा ब्लॉक के नेवादा देवराय गांव का निर्माणाधीन पंचायत भवन बरसात के पानी से चारों ओर से घिर गया है। बरसात से पंचायत भवन की नीव में पानी आ जाने से भवन की नींव के लिए खतरा बन गया है।
ये भी पढ़े- कुपोषित बच्चों के माता-पिता को टीकाकरण हेतु वैक्सीनेशन केन्द्र पर दी जाये प्राथमिकता : जिलाधिकारी
जिसको लेकर ग्रामीणों ने तालाब के किनारे बन रहे पंचायत भवन को तालाब के किनारे से हटाकर हनुमानगढ़ी पड़ाव पर स्थित करवाने की बात कह रहे हैं। ग्रामीणों ने ग्राम सचिव रोहित कुमार गौतम व पूर्व प्रधान सूरजमुखी की मनमानी के चलते पंचायत भवन को तालाब के पास चिन्हित कर बनवाया जा रहा है। जिसका हम सभी ग्रामीण विरोध करते हैं क्योंकि तालाब के किनारे बनाए जा रहे पंचायत भवन अस्तित्व आगामी भविष्य के लिए अच्छा नहीं होगा इसलिए तालाब के किनारे बन रहे पंचायत भवन को वहां से हटाकर ग्राम समाज की खाली पड़ी काफी मात्रा में जमीन हनुमान पडाव गढ़ी के पास है.
ये भी पढ़े- दंपति की मौत पर विधायक प्रतिभा शुक्ला ने बधाया ढांढस,परिजन रहे मौजूद
वहां बनवाने की मांग कर रहे हैं ग्रामीणों में हरि स्वरूप द्विवेदी ,उमाकांत बाजपेई, छोटे राठौर ,मिश्रीलाल प्रजापति, वेद प्रकाश दुबे ,हरि शंकर पाल ,गणेश शंकर शुक्ला, बऊवन तिवारी ,गुरु प्रसाद तिवारी सत्यम दिक्षित, विवेक दीक्षित,आदि दर्जनों ग्रामीणों ने तालाब के पास बनाए जा रहे पंचायत भवन का विरोध किया है। वहीं ग्रामीणों का मानना है कि तालाब के पास पंचायत भवन बनने से भवन की नींव पानी के चलते कमजोर रहेगी जिससे पंचायत भवन का अस्तित्व खतरे से खाली नहीं होगा लेकिन सचिव व पूर्व प्रधान की मनमानी के चलते पंचायत भवन की नींव तालाब के पास रखवा दी गई है।
ये भी पढ़े- लापरवाही : तेज बारिश के चलते आधा गांव जलमग्न,लोगो का निकलना दूभर, जल निकासी अवरुद्ध
जहां पिछले 2 दिनों से हो रही लगातार बारिश ने पंचायत भवन के चारों ओर से पानी ने घेर लिया है जिससे अधूरे पंचायत भवन का आधार संकट में है इसलिए ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से अपील की है कि पंचायत भवन को तालाब के पास से हटाकर हनुमानगढ़ी पडाव मंदिर के पास बनवाए जाने की पुरजोर मांग की है।
कानपुर देहात: जनपद के किसानों को समय से, पर्याप्त मात्रा में तथा पारदर्शी व्यवस्था के…
कानपुर देहात में आम जनता को सुरक्षित दूध और दुग्ध उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए…
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आज गंगा बैराज क्षेत्र स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय…
कानपुर नगर: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कानपुर के कई निचले इलाकों में बाढ़…
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
This website uses cookies.