फतेहपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
साहिब! अन्ना मवेशियों से किसान परेशान
योगी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता गौ वंश की सुरक्षा व देखरेख है लेकिन खखरेरू क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में गौशाला के निर्माण न होने से समस्या जस की तस बनी हुई है मवेशियों की देखरेख में भले योगी सरकार लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है लेकिन खखरेरू क्षेत्र में सरकार का दावा फेल नजर आ रहा है.

खखरेरू/फतेहपुर। योगी सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता गौ वंश की सुरक्षा व देखरेख है लेकिन खखरेरू क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में गौशाला के निर्माण न होने से समस्या जस की तस बनी हुई है मवेशियों की देखरेख में भले योगी सरकार लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है लेकिन खखरेरू क्षेत्र में सरकार का दावा फेल नजर आ रहा है सरकार के जिम्मेदारों के चलते किसानों को निजात मिलना मुश्किल हो रहा है।
ताजा मामला खखरेरू क्षेत्र के लगभग दर्जनों से अधिक गांवो का है जहां अन्ना मवेशियों से सैकड़ों किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो रही हैं क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खखरेरू चचीड़ा मनकापुर सैदपुर भुरुही दरियामऊ जयरामपुर हरदासपुर छनैनी शेखपुर रक्षपालपुर पचमई आदि गांव में अन्ना जानवरों ने इतना आतंक फैला है कि किसानों की चना लाही सरसों अरहर आदि खड़ी फसलें दिन रात रखवाली करने के बावजूद भी बच नहीं पा रही हैं। वहीं ग्रामीण मुस्ताक बाबूलाल राजा निषाद छोटे लाल देशराज मोनू किसानो ने बताया कि बार जिम्मेदार लोगों से गौशाला के निर्माण की मांग की गई लेकिन सरकार द्वारा क्षेत्र मे एक भी का निर्माण नहीं कराया गया हैअन्ना गौवंश का ताडंव इतना ज्यादा बढ गया है कि किसानो को अपनी फसल बचाना मुश्किल हो रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.