खागा धाता, विवेक सिंह : कस्बा से हिनौता मोड़ तक 12 किलोमीटर सड़क पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। इधर से राजापुर, चित्रकूट, बांदा, बबेरू, सतना, मैहर आदि स्थानों के लिए दिन-रात वाहन निकलते हैं। आबादी के अंदर सड़क निर्माण संस्था ने वर्षों पहले सीसी मार्ग बनाया था। जलनिकासी के लिए नाला-नालियों का निर्माण न कराए जाने से सीसी मार्ग सभी जगह टूटने के साथ ही धंस चुका है।
वर्ष 2016 में धाता कस्बे से लेकर हिनौता, कौशांबी मोड़ तक लोक निर्माण विभाग ने 12 किमी सड़क का निर्माण कराया था। आबादी के अंदर सड़क को नुकसान न हो, इसके लिए वहां पर सीसी मार्ग बनाया गया। लाल बहादुर सिंह, रामसुहावन सिंह, अमित सिंह, राजेश पासवान, बड़कू तिवारी आदि ग्रामीणों ने बताया कि तीन साल बाद ही तारकोल तथा पक्की सड़क दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गई। इधर से दिन-रात ट्रक, डंपर, बस, जीप, कार व ट्रैक्टर आदि वाहनों का आवागमन होता है। कई रोडवेज बसें इसी मार्ग से हर रोज चित्रकूट, प्रयागराज, कानपुर आदि शहरों के लिए सवारियां बिठाकर निकलती हैं। धाता बाईपास, सोनारी, अढौली, कबरहा तथा बम्हरौली गांव के अंदर सड़क बेहद खराब स्थिति में पहुंच चुकी है। सोनारी गांव के अंदर आधी सड़क धंस चुकी है। जानलेवा गड्ढों के पास से निकलने में वाहन सवार हर रोज जोखिम उठाते हैं।
खराब सड़क पर एक नजर
-गुजरते वाहन- ट्रक, रोडवेज बस, प्राइवेट बस, कार, ट्रैक्टर समेत दो हजार वाहन
संस्था- लोक निर्माण विभाग
———–
जल्द होगी मरम्मत
धाता-हिनौता मार्ग पर आबादी के अंदर कई जगह पानी आने से नुकसान हुआ है। भवन स्वामियों को कई बार चेतावनी भी दी गई। मार्ग मरम्मत का एस्टीमेट बनाकर शासन को भेजा जा चुका है। जल्द ही मार्ग की मरम्मत शुरु होगी।
-रामलखन, जेई लोक निर्माण विभाग
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.