खागा,अमन यात्रा । सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते अढ़ौली रजबहे का स्वरूप समाप्त हो रहा है। कई गांवों के किसानों को पानी देने वाली नहर अब गंदगी से पटकर खत्म हो चुकी है। इस कदर घास उग आई है कि बाहर से देखने पर मैदान सा नजर आता है। धाता के गोपालपुर गांव के पास अढ़ौली होते हुए कौशांबी जनपद की सीमा तक जाने वाला अढ़ौली रजबहा मौजूदा समय में खत्म हो चुका हैं। करीब डेढ़ दशक पहले इसमें जरौली व किशनपुर पंप कैनाल दोनों का पानी नहर के जरिए आता था।
गोपालपुर से जैसे ही करीब 400 मीटर आगे बढ़ेंगे तो इस रजबहे का असतित्व किस तरह से खत्म किया गया है, इसके निशान मिलने शुरू हो जाएंगे। गंदगी के कारण यह पट गया है। विभाग ने खोदाई नहीं कराई इसलिए अब यह मैदान हो गया है और इस पर घास उग आई है। इस रजबहे में पानी न आने से अढ़ौली, लौधना, बक्सीपार आदि गांव के किसानों को समय से सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता है। जबकि गोपालपुर के पास, जहां से यह रजबहा नहर से जुड़ा हुआ है, वहां से 400 मीटर के बीच पानी ओवरफ्लो की स्थिति में रहता है और इसके बाद रजबहा बंद हो गया है। किसानों का कहना है कि अगर सफाई हो जाए तो पानी आगे तक जा सकेगा और इसका फायदा सभी को मिलेगा।
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। रूरा थाना क्षेत्र के सूतनपुरवा गांव…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना पुलिस की साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के एक मामले में…
कानपुर देहात: भोगनीपुर पुलिस स्टेशन में 2015 में दर्ज एक मामले में, आरोपी निसार सिद्दीकी…
कानपुर देहात: तहसीलदार अकबरपुर ने बताया कि सूक्ष्म एवं लघु उद्यम फैसिलिटेशन काउंसिल, कानपुर से…
कानपुर देहात: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए है!…
This website uses cookies.