जनपद प्रभारी मंत्री ने मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल दिव्यांगजनों को किया वितरण
दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपकरण योजनान्तर्गत ट्राईसाइकिल का वितरण हुआ .

अमन यात्रा, कानपुर देहात। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल उपकरण योजनान्तर्गत ट्राईसाइकिल का वितरण प्रभारी मंत्री, श्रीमती बेबी रानी मौर्य, मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष/ विधायक अविनाश सिंह चैहान, पूनम संखवार, विधायक रसूलाबाद, विधायक अरूण पाठक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ जिलाधिकारी नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी व पत्रकार बन्धुओं की उपस्थिति में दिव्यांग जनों में विद्याराम, सोनू, शान मोहम्मद, सन्दीप कुमार, रिजवान, संजय, गौरव कुमार, जसवंत सिंह, अरविन्द, रविशंकर आदि को माला पहना कर एवं हरी झंडी दिखाकर मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल का वितरण कलेक्ट्रेट प्रांगण, माती, कानपुर देहात में किया गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.