सिकंदरा विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न,पार्टी को मजबूत करने की अपील
सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के जिनई बनीपारा गांव में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में गांव चलो अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया
पुखरायां।सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के जिनई बनीपारा गांव में मंगलवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में गांव चलो अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कैडर कैंप का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मंडल प्रभारी कानपुर मंडल जीतेंद्र संखवार ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव पूरे दमखम से लड़ना है।सभी बसपा कार्यकर्ता गांव में घर घर जाकर लोगों को जागरूक करें और उनके विचारों को जाने।इसके अलावा अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करें।सिकंदरा विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी को जिताना है जिससे बहन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत किया जा सके।
इस मौके पर कानपुर मंडल प्रभारी लाल मोहम्मद,जिला प्रभारी रामस्वरूप अटल,जिला पंचायत सदस्य बउआ त्रिवेदी,जिला कोषाध्यक्ष अक्षय द्विवेदी,विधानसभा प्रभारी सिकंदरा अरुण कटियार,विधानसभा अध्यक्ष सजनलाल,सेक्टर अध्यक्ष कमलेश दोहरे,सेक्टर अध्यक्ष रामचंद्र गौतम,बूथ अध्यक्ष संजीत,बूथ अध्यक्ष राजाराम,बूथ अध्यक्ष लाखन दिवाकर समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.