G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात,अमन यात्रा । जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने सिकन्दरा तहसील क्षेत्र के ग्राम बेहमई में ग्रामीणों के साथ आयोजित चौपाल की अध्यक्षता की। जिलाधिकारी ने चैपाल में ग्रामीणों की समस्याओं बिजली, पानी, राशन, पेंशन, आवास आदि को ध्यान पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। वहीं जिलाधिकारी ने वरासत अभियान के तहत 211 मृतकों के वारिसानों को निःशुल्क खतौनी वितरित की। वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत 16 निःशुल्क गोल्डेन कार्ड वितरित किये तथा 17 छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये। वहीं 53 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये तथा सर्दी से बचाव हेतु करीब 300 पात्र गरीब व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये गये जिसमें कुछ साधुसंतों को भी कम्बल वितरित किये। वहीं करीब 11 विभागों द्वारा स्टाल भी लगाये गये।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैम्प व स्टाल लगाकर शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी लोगों को दे तथा पात्र गरीब व्यक्तियों को योजना का लाभ भी दिलाये। उन्होंने कहा कि वरासत अभियान के तहत गांव गांव जाकर मृतक व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके वारिसानों का नाम खतौनी में दर्ज किया जाये तथा इसमें किसी प्रकार से लापरवाही न की जाये। जिलाधिकारी ने एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सर्दी का मौसम चल रहा है तथा गरीब व्यक्तियों को चिन्हित कर कम्बल वितरित किये जाये तथा भीड़ वाले स्थानों पर अलाव भी जलाये जाये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चैधरी ने भी शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी तथा पुलिस से सम्बन्धी समस्याओं को सुना तथा उनका निस्तारण भी कराया।
वहीं विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन भी किया गया तथा स्टालों के माध्यम से जानकारी दी दी गयी। वहीं जिलाधिकारी ने राजकीय इंटर कालेज बेहमई का निरीक्षण किया तथा उपस्थित अध्यापक अध्यापिकाओं को कडे निर्देश देते हुए निर्देशित किया कि समय से उपस्थित होकर पठन पाठन का कार्य करे तथा बच्चों को सही प्रकार से शिक्षा प्रदान करें।
वहीं जिलाधिकारी ने बक्सौंधी गांव के एक किसान द्वारा कुम्हडे की खेती किये जाने पर वहां पहुंच किसान से बातचीत भी की तथा उसे पूछा कि कितना फायदा हुआ तो किसान ने बताया कि करीब 1 लाख का मुनाफा हुआ है तथा किसान ने बताया कि अगर गेंहू करते तो करीब 25 हजार का मुनाफा होता जिस पर जिलाधिकारी ने प्रसंस होकर किसान का उत्साह वर्धन किया तथा एक कम्बल भी भेट किया और कहा कि इसी प्रकार किसानों को गेंहू, धान की खेती न कर कुछ इसी तरह की खेती कर अपनी आये को दोगुना व चैगुना कर सकते है। इस मौके पर एसडीएम सिकन्दरा आरसी यादव, खण्ड विकास अधिकारी राजपुर आदि अधिकारीगण व कर्मचारी व ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.