सिखमापुर क्रासिंग में युवक का कटा हुआ मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत सिखमापुर गांव के पास रेलवे क्रासिंग के निकट रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह एक 26 वर्षीय युवक का कटा हुआ शव देखकर ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के अंतर्गत सिखमापुर गांव के पास रेलवे क्रासिंग के निकट रेलवे ट्रैक पर रविवार सुबह एक 26 वर्षीय युवक का कटा हुआ शव देखकर ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना रेलवे पुलिस को दी गई।
रेलवे पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपड़ोस के लोगों से पूंछतांछ कर शव की शिनाख्त कर सूचना परिजनों को दी।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के सिखमापुर गांव के पास रेलवे क्रासिंग के निकट रेलवे ट्रैक पर रविवार की सुबह करीब चार बजे एक 26 वर्षीय युवक का कटा हुआ शव देखकर आस पड़ोस के लोगों में सनसनी फैल गई।
घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा रेलवे पुलिस को दी गई।रेलवे पुलिस ने घटना के संबंध में कोतवाली पुलिस को अवगत कराया।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आस पड़ोस के लोगों से पूंछतांछ कर शव की शिनाख्त सिखमापुर निवासी राजकुमार यादव उर्फ जसवंत उम्र करीब 26 वर्ष के रूप में की गई।तत्पश्चात एस आई चरन सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।पूंछतांछ में परिजनों ने बताया कि मृतक राजकुमार यादव अभी अविवाहित था तथा पिता गांव में रहकर खेती किसानी का काम करते हैं।
घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.