कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सिठमरा कांड में मुख्य आरोपी व दो बाल अपचारी समेत तीन गिरफ्तार

कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के सिठमरा गांव में आर्यन 10 वर्ष की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमें में नामजद आरोपी समेत दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।

पुखरायां। कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के सिठमरा गांव में आर्यन 10 वर्ष की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमें में नामजद आरोपी समेत दो बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है।पुलिस घटना में अन्य आरोपियों की संलिप्तता को लेकर जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि सिठमरा में आर्यन की मौत के मामले में घटना की हकीकत और आरोपियों की संलिप्तता की जांच की जा रही है।

दर्ज मुकदमें में साक्ष्यों के आधार पर थाना प्रभारी रूरा जे पी शर्मा,वरिष्ठ उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह की टीम ने छापामारी कर चिलौली स्थित डबल पुलिया के पास से नामजद आरोपी विकास पाल निवासी सिठमरा तथा दो बाल अपचारियों को गिरफ्तार किया है। पूंछतांछ के बाद आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है। बताते चलें कि बीते शनिवार की शाम सिठमरा बाजार में आर्यन 10 वर्ष का खून से लथपथ शव पड़ा मिला था।उसका गला कटा हुआ था।

घटना के बाद पिता अनिल चक्रवर्ती किरन ने गांव के कुछ लोगों पर बेटे की गला रेतकर हत्या के आरोप लगाए थे। वहीं पुलिस जांच में एक किशोर ने पटाखा फोड़ने के दौरान हादसा होने की बात कही थी। इस बात की जानकारी होने और घटना को हादसा दिखाए जाने का आरोप लगा परिजनों ने हंगामा किया था। मामला बढ़ता देख पुलिस ने रविवार दोपहर पिता अनिल की तहरीर पर गांव के विकास पाल,पप्पू कबाड़ी के बेटे समेत 4,5 अज्ञात के खिलाफ हत्या व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी।तत्पश्चात आर्यन का गांव में अंतिम संस्कार हुआ था।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button