सितंबर में तोरिया की बुवाई का सुनहरा मौका, किसानों को मिलेगा निःशुल्क बीज मिनीकिट
आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त, कृषि विभाग के पोर्टल पर कराना होगा ऑनलाइन आवेदन

कानपुर देहात। उप कृषि निदेशक हरीशंकर भार्गव ने जानकारी दी कि खरीफ मौसम में जिन क्षेत्रों में प्राकृतिक कारणों से बुवाई प्रभावित रही है या फसलों को नुकसान पहुंचा है, वहां किसान रबी फसल से पहले सितंबर माह के प्रथम पखवाड़े में तोरिया (लाही) फसल की सफल बुवाई कर सकते हैं।
प्रदेश सरकार ने किसानों को सहयोग देने के लिए राज्य सहायतित निःशुल्क तिलहन बीज मिनीकिट वितरण, प्रदर्शन एवं प्रसार कार्यक्रम शुरू किया है। इसमें किसानों को दो किलोग्राम बीज का मिनीकिट मुफ्त उपलब्ध होगा।
इसके लिए इच्छुक किसान कृषि विभाग के पोर्टल agridarshan.up.gov.in पर 31 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आवेदन निर्धारित लक्ष्य से अधिक आते हैं तो ऑनलाइन लॉटरी के जरिए लाभार्थियों का चयन किया जाएगा। एक किसान को केवल एक मिनीकिट ही उपलब्ध होगा। चयनित किसानों को बीज मिनीकिट राजकीय कृषि बीज भंडारों से पीओएस मशीन के माध्यम से प्राप्त होंगे।
अधिकारी ने कृषकों से अपील की है कि वे समय रहते ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ अवश्य उठाएं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.