सिपाही का शव होटल के कमरे में लटका मिला, मचा हडकम्प
चित्रकूट में मंगलवार को एक सिपाही की लाश होटल के कमरे से बरामद की गई है।कमरा अंदर से बंद था।होटल मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़ा तो सिपाही का शव फंदे से लटक रहा था।फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया।वहीं सूचना मिलने पर एक बेटे के साथ पहुंची पत्नी ने पुलिस अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

- एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सिपाही ऑन ड्यूटी था।
- पत्नी ने पुलिस अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, चित्रकूट / पुखरायां। चित्रकूट में मंगलवार को एक सिपाही की लाश होटल के कमरे से बरामद की गई है।कमरा अंदर से बंद था।होटल मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़ा तो सिपाही का शव फंदे से लटक रहा था।फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया।वहीं सूचना मिलने पर एक बेटे के साथ पहुंची पत्नी ने पुलिस अधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पूरा मामला कर्वी कोतवाली क्षेत्र स्थित गणेश गेस्ट हाउस का है।यहां मंगलवार की दोपहर को सिपाही का शव मिला।सिपाही की पहचान वीरेंद्र यादव के रूप में हुई।वह पुलिस लाइन में तैनात था।सूचना पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक ने अंदर से लाक कमरे को तुड़वाया।तत्पश्चात आगे की कार्यवाही की गई।मौके पर फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड की टीम ने साक्ष्य एकत्र किए हैं।
इसी दौरान सूचना पर बीरेंद्र की पत्नी एक बेटे के साथ मौके पर पहुंच गई।वीरेंद्र का शव देखते ही वह बदहवास हो गई।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वीरेंद्र की पत्नी सोनी देवी ने बताया कि कुछ सालों पहले उसकी वीरेंद्र से शादी हुई थी।उसके एक बेटा है।उसके पति उससे कहते थे कि उसके साथ के तीन चार पुलिस वाले उसे परेशान करते थे।बहुत दिनों से उसके पति को परेशान किया जा रहा था।वो लोग उसे तंग करते थे।उसके पति को अपराधी बताते थे।कहते थे यह अपराधी है मुजरिम है इसकी दूर दूर ड्यूटी लगाओ।सोनी देवी ने बताया कि आज सुबह उसके पति से फोन पर बात हुई थी।उन्होंने मुझे बताया था कि वो सीतापुर में हैं।
दोपहर में आएंगे।हम लोग किराए के मकान में रहते हैं।उसी का किराया देने के लिए हमको बैंक में बुलाया था।इसके बाद वह बैंक गई थी।वहां उसे सूचना मिली और वह गेस्ट हाउस आ गई।मौके पर पहुंचे एसपी अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सिपाही ऑन ड्यूटी था।गेस्ट हाउस के रजिस्टर को देखा गया है।वह यहां चार दिनों से रह रहा था।पूंछतांछ में पता चला कि वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ यहीं किराए के मकान में रह रहा था।मौके से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
सिपाही की पत्नी ने रोते बिलखते हुए कहा कि मेरे पति को उनके अधिकारी लगातार प्रताड़ित कर रहे थे।लेट पहुंचने पर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली जाती थी।इसी के चलते वह डिप्रेशन में रहते थे और आज उन्होंने सुसाइड कर लिया।एसपी से जब सिपाही वीरेंद्र सिंह की पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अब तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चला है।मामले की जांच की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.