Bigg Boss 14 में आज रात एजाज-पवित्रा जाएंगे डेट पर
पवित्रा और एजाज के बीच दर्शकों को उनकी खट्टी-मीठी नोंक-झोंक काफी पसंद आ रही है. वहीं इस बार बिग बॉस ने खुद उनके लिए डेट का इंतजाम किया है.

आपको बता दें, शो में इस वीकेंड स्पेशल गेस्ट से लेकर एविक्शन और फिर रोमांटिक माहौल बन गया है. शो में पवित्रा पुनिया और एजाज खान रोमांटिक डेट पर नजर आने वाले हैं. इसके लिए खुद बिग बॉस ने खास तैयारी की है. जहां पवित्रा और एजाज एक-दूसरे से लड़ते दिखाई देते है वहीं एक बार फिर दोस्त बन गए. ये ही नहीं घर के अंदर दोनों की खट्टी-मीठी नोंक-झोंक दर्शकों को खूब पसंद आ रही है.
दोनों की इस केमिस्ट्री को देखते हुए बिग बॉस ने उनके लिए डेट का इंतजाम करवाया है. हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में एजाज, पवित्रा को डेट पर ले जाते दिखाई देंगे. इसके लिए कुछ खास तैयारियां की गई हैं. केतली से ड्रिंक सर्व करना, कैंडल लाइट डिनर के अलावा और भी कई रोमांटिक चीजें होने वाली है.
इस नए टास्क के बाद जहां एक ओर रेड ज़ोन के सदस्यों के पास खुद को सेफ करने का मौका है, वहीं ग्रीन ज़ोन से जो भी लोग रेड ज़ोन में जाएंगे वह इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट हो जाएंगे. एक और दिलचस्प बात यह है कि वोटिंग लाइन्स बंद हैं. इसका मतलब है कि इस बार भी एविक्शन दर्शकों के वोट से नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस’ के किसी टास्क से ही होना है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.