लखनऊ, अमन यात्रा । इस बार शहरवासी चार ज्योतिर्लिंग के दर्शन के साथ उदयपुर और स्टैचू ऑफ यूनिटी की सैर भी करेंगे। भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) की चार ज्योतिर्लिंग यात्रा 21 अक्टूबर को शुरू होगी। दिल्ली स्थित आइआरसीटीसी मुख्यालय ने चार धाम यात्रा के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद आइआरसीटीसी ने पैकेज लांच कर दिया है।
आइआरसीटीसी ने यात्रियों से नए पैकेज के लिए फीडबैक मांगा था। जिसपर आइआरसीटीसी ने चार ज्योतिर्लिंग दर्शन, स्टैचु आफ यूनिटी, एवं उदयपुर यात्रा की योजना बनाई। आइ आरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजित कुमार सिन्हा ने बताया कि यह यात्रा 21 अक्टूबर से शुरू होकर 31 अक्टूबर तक वापस लखनऊ आकर समाप्त होगी। कुल 10 रात्रि व 11 दिन के यह पैकेज 10,395 रुपये में उपलब्ध होगा है। इस यात्रा में आइआरसीटीसी महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करायेगा। इसके अतिरिक्त द्वारिका मेंमहाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, सोमनाथ एवं नागेश्वर ज्योतिर्लिंगमें साबरमती आश्रम एवं बडौदा में स्टैचु आफ यूनिटी के भी दर्शन कराये जायेगें। उदयपुर में सिटी पैलेस, सहेलियों की बाड़ी, महाराणा प्रताप स्मारक का भी भ्रमण कराया जायेगा।