उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का किया गया भव्यतम शुभारंभ

घाटमपुर कानपुर नगर के घुघुवा गांव में मंगलवार को नवाकांति समिति के तत्वाधान में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर समिति की उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया।घाटमपुर कानपुर नगर के घुघुवा में मंगलवार को नवाकांति समिति के तत्वाधान में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया

पुखरायां।घाटमपुर कानपुर नगर के घुघुवा गांव में मंगलवार को नवाकांति समिति के तत्वाधान में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर समिति की उपलब्धियों के बारे में भी बताया गया।घाटमपुर कानपुर नगर के घुघुवा में मंगलवार को नवाकांति समिति के तत्वाधान में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र पंचायत सदस्य नीतू देवी ने फीता काटकर किया।समिति की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताते हुए समिति के हरिओम त्यागी ने कहा कि समिति भारत देश के कई राज्यों में सोशल वर्क का कार्य कर रही है।

842df0ac 2d94 4e36 b8a2 e4bff565dde4

समिति के द्वारा जरूरतमंदों को पानी, बिजली,शिक्षा,सिलाई प्रशिक्षण केंद्र,वृद्धा आश्रम,वोकेशनल ट्रेनिंग इत्यादि सुविधाएं निशुल्क मुहैया कराई जा रही है।यह समस्त कार्य समिति के डायरेक्टर कांतिलाल के सहयोग से संचालित किए जा रहे हैं।इस मौके पर प्रशिक्षक प्रियंका देवी, प्रशिक्षु नैंसी,दीप्ति,रेशमा,सुशीला,सुदामा,गुड़िया,मनोरमा,बबली,सुमन, सोनी,पूजा,पिंकी,सुमन त्यागी,सुनील,राजेश कुमार,कोटेदार रामखिलावन सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading