ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। पुखरायां कस्बा स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात एक डॉक्टर ने मंगलवार की दोपहर अपने आवास में दिनदहाड़े हुई चोरी के मामले में रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू की है।
बताते चलें कि बीते मंगलवार की दोपहर करीब 11,12 बजे दोपहर के आसपास पुखरायां कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तैनात डॉक्टर राजवीर सिंह के आवास से कुछ अज्ञात लोगों ने उनके आवास का ताला तोड़कर उसमें रखे दो लाख नगदी समेत करीब दो लाख के जेवरात उस समय पार कर दिए थे।जिस समय वह स्वास्थ्य केंद्र में अपनी ड्यूटी पर तैनात थे। सूचना मिलने पर उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी।सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटना की बारीकी से जांच पड़ताल की थी।वहीं मामले में देर शाम डॉक्टर द्वारा अपने आवास में दिनदहाड़े हुई चोरी की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई है।
डॉक्टर राजवीर सिंह ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कोतवाली पुलिस को बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 11,12 बजे के आसपास वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी ड्यूटी पर थे। उसी समय कुछ अज्ञात लोगों ने उनके आवास का ताला तोड़कर उसमें रखे दो लाख नगदी समेत करीब दो लाख के जेवरात पार कर दिए।वहीं दिनदहाड़े हुई चोरी की इस घटना से कस्बे में सनसनी फैली हुई है।कोतवाल प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।वहीं क्षेत्राधिकारी रविकांत गौड़ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों से पूंछतांछ की जा रही है।जल्द ही खुलाशा कर लिया जाएगा।
पुखरायां के सुआ बाबा मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल छाया हुआ है, जहाँ श्रीमद् भागवत…
मुंबई: पॉवर स्टार पवन सिंह और लुलिया के नाम से मशहूर निधि झा की आने…
कानपुर देहात में गाली गलौज का विरोध करने पर पति पत्नी ने मिलकर रिक्शाचालक को…
कानपुर देहात : पुलिस अधीक्षक मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण…
कानपुर देहात : गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) ने…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर डीसीएम का पहिया चालक के…
This website uses cookies.