ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।इस दौरान उन्हे गर्भावस्था के दौरान आने वाली जटिलताओं के बारे में जागरूक किया गया।सोमवार को देवीपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गई।
इस दौरान कुल 71 गर्भवती महिलाओं की खून की जांच, हीमोग्लोबिन,पेट की जांच,रक्तचाप, शुगर, एचआईवी,यूरिन, ह्रदय स्पंदन इत्यादि की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराईं गईं।इस अवसर पर चिकित्सकों ने महिलाओं को गर्भावस्था में आने वाली जटिलताओं के बारे में जागरूक कर उन्हें खान पान का समुचित खयाल रखने की सलाह दी।चिकित्सक अर्सी आजमी ने कहा कि प्रत्येक माह की नौ तारीख को एएनसी सेवाएं देने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया जाता है।
ये भी पढ़े- एसडीएम आर चौधरी ने हांसेमऊ स्थित प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
अभियान में यह सुनिश्चित किया जाता है कि प्रत्येक महिला की दूसरी और तीसरी तिमाही तक गर्भवती अवस्था में कम से कम एक बार चिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य जांच अवश्य हो जाए। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए ये जरूरी है कि गर्भधारण से लेकर प्रसव होने तक गर्भवती महिला की समय समय पर प्रसव पूर्व विशेष स्वास्थ्य जांच हो एवम उन्हें चिकित्सकीय परामर्श देकर संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जा सके।इस मौके पर डॉक्टर कृतिका सोनी,संगीता देवी, एलटी योगेंद्र सिंह,संजीव कुमार आदि मौजूद रहे।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.