उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

सीएमओ डॉ ए.के. सिंह द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरौर तथा मलासा का निरीक्षण किया गया

रविवार को मलासा विकासखंड के अलग अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।जहां पर अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 87 मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां।  रविवार को मलासा विकासखंड के अलग अलग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। जहां पर अलग अलग रोग से पीड़ित कुल 87 मरीजों का उपचार कर उन्हें निशुल्क दवा वितरित की गई। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ए के सिंह ने बरौर तथा मलासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा वहां की साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए।इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी ने लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए।

रविवार को विकासखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। बरौर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 38 मरीजों का उपचार वहां पर मौजूद डॉक्टर शशि तथा डॉक्टर अपर्णा सिंह द्वारा किया गया तथा उन्हे दवा वितरित की गई। वहीं मलासा में कुल 21 तथा जरसेन में 28 मरीजों का उपचार मौजूद डॉक्टर जयनीत कटियार तथा डॉक्टर सौरभ सचान द्वारा किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ए के सिंह ने बरौर तथा मलासा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर वहां की साफ सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं को परखा तथा मौजूद चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ विकास ने लोगों को बीमारी से बचाव के महत्त्वपूर्ण टिप्स दिए।

उन्होंने लोगों को अपने घरों के आसपास साफ सफाई रखने,रात्रि के समय में मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने तथा बीमारी की स्थिति में योग्य चिकित्सक से ही परामर्श लेने तथा जांच उपरांत ही मेडिसन का सेवन करने की बात कही।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ ए के सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का जायजा लेने के उद्देश हेतु उन्होंने बरौर तथा मलासा प्राथमिक स्वास्थ्य पहुंचकर वहां की स्वास्थ्य सेवाओं की जांच की तथा वृक्षारोपण का भी जायजा लिया। इस दौरान वह संतुष्ट नजर आए। इस मौके पर फार्मासिस्ट मिथुन पाल, त्रिलोकी नाथ, एलटी योगेंद्र सिंह,शिवम,फहीम,दिव्यांशी, संगिनी ललिता,रीता,सुरेश कुमार आदि मौजूद रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button