जालौन

शाबाश! 6 साल की उम्र में “जालौन के ऋषभ” ने ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज कराया नाम

कोरोनो महामारी के दौरान जब स्कूल और कॉलेज बंद थे तो ऐसे समय में जालौन के रहने वाले ऋषभ ने घर पर ही रहकर गणित की बारीकियां समझीं. विलक्षण प्रतिभा के चलते उन्होंने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है.

ये भी पढ़ेकानपुर के तीन साहित्यकारों को सम्मानित करेगा उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लेखन में है जादू

रिसभ ने लॉकडाउन में समझीं बारीकियां
एक ओर जहां पूरा देश कोरोनो जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा था. स्कूल और कॉलेज सब बंद थे, ऐसे समय मे ऋषभ ने घर पर ही रहकर गणित की बारीकियां समझते हुए उसमे नए-नए प्रयोग कर रहा था. परिणाम आज सुखद है और ऋषभ ने विलक्षण प्रतिभा के चलते अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा लिया है.

ये भी पढ़े- मेट्रो स्टेशन पर काम करेगा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, लावारिस सामान की सूचना कंट्रोलर को देगा कैमरा
 

आईपीएस ऑफिसर बनने का है सपना
ऋषभ महज 6 साल के हैं. उनके पिता एक साधारण सी ज्वेलरी शॉप चलाते हैं, मां ग्रहणी हैं. माता-पिता और अपनी बड़ी बहन के सहयोग के चलते ऋषभ ने लॉकडाउन में घर पर रहकर पढ़ाई की और गणित में रुचि होने की वजह से इतनी कम उम्र में अपना और परिवार का नाम रोशन किया है. ऋषभ बड़ा होकर आईपीएस ऑफिसर बनना चाहता है. ऋषभ अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और अपनी होम ट्यूटर को देते हैं.

परिवार ने किया भरपूर सपोर्ट
ऋषभ के पिता नवनीत ने बताया कि ऋषभ का मेंटल आईक्यू लेवल बहुत हाई है और वो गणित के साथ-साथ अन्य विषयों में भी होशियार है. उसकी गणित में अधिक रुचि होने के चलते सभी ने उसको सपोर्ट किया. ऋषभ गणित में नए प्रयोग करता है. 1 से 100 तक के स्क्वायर उसको कंठस्थ हैं. रिवर्स, फॉरवर्ड और रेंडम किसी तरीके से पूछने पर तुरंत उत्तर देता है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के ऑनलाइन एग्जाम में उसने सफलता पाई.

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button