गाजीपुर बॉर्डर पर कंटीले तार, शायराना अंदाज में अखिलेश ने सरकार पर किया वार
किसान आंदोलन को लेकर एक बार फिर अखिलेश यादव ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. अखिलेश ने कहा कि सरकार कंटीले तार बिछाकर किसानों से कह रही है कि आ बात करें.

अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ”सियासत तू है कमाल, उठाके रास्ते में दीवार, बिछाकर कँटीले तार, कहती है आ करें बात”
बीजेपी ने जनता को बहुत सताया है
हाल ही में अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा था कि ”बीजेपी द्वारा किसानों को बदनाम करने के प्रपंचों से किसान बहुत आहत हैं. बीजेपी ने नोटबंदी, जीएसटी, श्रम कानून व कृषि कानून लाकर खरबपतियों को ही फायदा पहुंचाने वाले नियम बनाए हैं. बीजेपी ने आम जनता को बहुत सताया है.
बढ़ाई गई सुरक्षा
बता दें कि, 26 जनवरी को दिल्ली में हुए उपद्रव के बाद गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की तैनाती बढ़ा दी गई है. कई लेयर की बैरिकेंडिग के बाद कंटीले तारों को भी लगाया गया है. गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही रोकने के लिए कई स्तरीय बैरीकेडिंग की गई है. सीमेंट के बैरिकेड बनाए गए हैं. सड़कों पर लोहे की नुकीली छड़ें भी लगाई गई हैं.
प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध
अखिलेश यादव के अलावा प्रियंका गांधी ने भी ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो में गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षाबलों की तैनाती दिख रही है. कई लेयर की बैरिकेंडिग के बाद उसमें कंटीले तारों को भी लगाया गया है. इसके बाद कई लेयर में सुरक्षाबल भी तैनात किए गए हैं. प्रियंका ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ”प्रधानमंत्री जी, अपने किसानों से ही युद्ध?”
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.