कानपुर

सीएम योगी का विपक्षियों पर तंज, कहा- सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने चली

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा है कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने चली...। उन्होंने कहा कि जनता इन लोगों के घड़ियाली आंसू से सावधान रहे। यह वही लोग हैं जिन्होंने राजनीति का अपराधीकरण किया और अपराधियों का राजनीतिकरण करके सत्ता तक पहुंचाया। इन्हीं अपराधियों की वजह से यूपी का नाम खराब हुआ। यह लोग प्रदेश को बदनाम करने और अराजकता फैलाने में कोई अवसर गंवाते नहीं है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले गोरखपुर में दुखद घटना घटित हुई और उसी दिन मैंने तत्काल मुकदमा दर्ज करने कहा था। मामले में दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। सरकार की अपराध और आपरािधयों की जीरो टोलरेंस की नीति है, सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है। मैंने कानपुर प्रशासन को पहले ही बोल दिया था कि पीड़ित परिवार से मुलाकात करनी है मुझे।

कानपुर, अमन यात्रा ब्यूरो । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा है कि सौ चूहे खाकर बिल्ली हज करने चली…। उन्होंने कहा कि जनता इन लोगों के घड़ियाली आंसू से सावधान रहे। यह वही लोग हैं जिन्होंने राजनीति का अपराधीकरण किया और अपराधियों का राजनीतिकरण करके सत्ता तक पहुंचाया। इन्हीं अपराधियों की वजह से यूपी का नाम खराब हुआ। यह लोग प्रदेश को बदनाम करने और अराजकता फैलाने में कोई अवसर गंवाते नहीं है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले गोरखपुर में दुखद घटना घटित हुई और उसी दिन मैंने तत्काल मुकदमा दर्ज करने कहा था। मामले में दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा। सरकार की अपराध और आपरािधयों की जीरो टोलरेंस की नीति है, सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया है। मैंने कानपुर प्रशासन को पहले ही बोल दिया था कि पीड़ित परिवार से मुलाकात करनी है मुझे।

डीएवी कालेज मैदान में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले मंच पर बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराया और आवास लाभाथियों को चाबी सौंपी। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक सौंपी है। मंच पर मौजूद सभी विधायकों, प्रमुख नेताओं का अभिभवादन स्वीकार करते हुए अपना संबोधन शुरू कर दिया है।

सुबह से ही जनसभा स्थल पर लाभार्थियों और भाजपाइयों के अाने का सिलसिला जारी रहा और पूरा मैदान खचाखच भर चुका है। विभिन्न योजनाओं के लाभर्थी, नेता और कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे हैं। सीएम यहां पर पीएम आवास योजना में चाबी, किसान सम्मान निधि, शादी अनुदान और पारिवारिक लाभ योजना के लाभार्थियों को चेक देंगे और बच्चों का अन्नप्राशन कराएंगे। इसके साथ ही 5.55 अरब रुपये के कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, पीएम स्वनिधि, श्रम विभाग की कन्या विवाह सहायता योजना समेत सात योजनाओं के 16,400 लाभार्थियों को बुलाया गया है। पीएम आवास योजना शहरी के आवंटी राघवेंद्र, निसार बानो, उजमा रिजवी समेत पांच लाभार्थियों को चाबी दी जाएगी। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से वेंडर सत्य नारायण, सीमा ङ्क्षसह समेत पांच को वित्तीय मदद की चेक मिलेगी। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हरपाल सिंह, अर्जुन सिंह, बचान समेत पांच किसानों को प्रमाण पत्र मिलेगा। दर्श, विधि, रिद्धि, वंशिका और अनुराग का अन्नप्राशन मुख्यमंत्री खुद करेंगे।

 

सभा में स्ट्रीट वेंडर और पीएम स्वनिधि योजना के 4500, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के पांच सौ, स्वच्छ भारत मिशन योजना के दो हजार, किसान सम्मान निधि के एक हजार, अन्नप्राशन के लिए पांच सौ बच्चे और माताएं हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 15 सौ लाभार्थी, राष्ट्रीय आजीविका मिशन के दो हजार, श्रम विभाग की कन्या विवाह सहायता योजना के एक हजार, पारिवारिक लाभ योजना और शादी अनुदान के एक हजार लाभार्थी, उद्योग विभाग की ऋण योजनाओं के दो सौ लाभार्थी, मत्स्य विभाग और उद्यान विभाग के दो सौ लाभार्थी सभा स्थल में मौजूद हैं।

इन कार्यों का होगा लोकार्पण और शिलान्यास

लोकार्पण कार्य व लागत

सिग्नेचर ग्रीन्स सिटी विकास नगर 4.38 अरब रुपये

मल्टी लेवल पार्किंग फूलबाग 70.66 करोड़ रुपये

आइआइटी पांडुनगर 3.26 करोड़ रुपये

प्रदेश के अधीनस्थ न्यायालय भवन में आवासीय भवन की मरम्मत – 2.55 करोड़ रुपये

डीएवी कालेज में अटल द्वार बनाने व थियेटर का सुंदरीकरण – 1.72 करोड़ रुपये

अग्निशमन केंद्र किदवईनगर में भवनों का निर्माण 5.12 करोड़ रुपये

आइआइटी लालबंगला 6.86 करोड़ रुपये

बारासिरोही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सब्जी मंडी तक नाला निर्माण- 45.20 लाख रुपये

राष्ट्रपति के निजी आवास इंदिरा नगर के पास की सड़क – 12.77 लाख रुपये

पनकी औद्योगिक क्षेत्र साइट नंबर एक में सड़क व फुटपाथ सुधार – 49.90 लाख रुपये

शिलान्यास कार्य

कार्य – 17

लागत – 23.50 करोड़ रुपये

प्रमुख कार्य लागत

सीओडी पुल से रामादेवी चौराहे तक साइट पटरी – 2.75 करोड़ रुपये

फजलगंज चौराहा से गोङ्क्षवद नगर होते हुए हाईवे तक साइड पटरी कार्य 3.44 करोड़ रुपये

विजय नगर चौराहे से सीटीआइ चौराहा होते हुए नौबस्ता बाईपास तक साइट पटरी कार्य – 2.88 करोड़ रुपये

काकादेव थाने से सामने स्वराज आश्रम तक साइट पटरी – 60 लाख रुपये

औद्योगिक क्षेत्र दादानगर में नाला निर्माण – 49 लाख रुपये

मसवानपुर चौराहे से विजय नगर की सड़क तक साइट पटरी का कार्य – 1.73 करोड़ रुपये

ओ ब्लाक सब्जी मंडी किदवईनगर सड़क सुधार – 9.25 करोड़ रुपये

चंदनपुर गांव डामर रोड से बनहारी गांव तक खड़ंजा कार्य – 24.74 लाख रुपये

राधन मार्ग से सिहुरामऊ राधन डामर रोड तक सीसी कार्य – 18.86 लाख रुपये

Author: pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

pranjal sachan

कानपुर ब्यूरो चीफ अमन यात्रा

Recent Posts

कानपुर देहात में लूट के आरोपी को दो साल की सजा,3 हजार का लगा जुर्माना

कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…

8 hours ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर देवस्थानों में रामायण के पाठ प्रारंभ

सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…

9 hours ago

प्राथमिक विद्यालय नरिहा में मना प्रवेशोत्सव और वार्षिकोत्सव

कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय नरिहा विकासखंड अकबरपुर में नवीन शैक्षिक सत्र के प्रारंभ में स्कूल…

9 hours ago

मेहनत रंग लाई: रजिया को मिली साइकिल की उड़ान, फतेहपुर के सितारों का हुआ सम्मान

विवेक सिंह,फतेहपुर: प्राथमिक विद्यालय अस्ती में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा के क्षेत्र…

9 hours ago

कानपुर देहात में सुभासपा का हुंकार: महर्षि कश्यप जयंती पर उमड़ा जनसैलाब, 2027 के लिए भरी हुंकार

कानपुर देहात: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने आज महर्षि कश्यप जी के जन्म दिवस…

10 hours ago

गर्मी के कारण स्कूलों के समय में बदलाव की उठी मांग

राजेश कटियार, कानपुर देहात। लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ…

10 hours ago

This website uses cookies.