सुरक्षा बलों ने लद्दाख के डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा
सुरक्षा बलों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके में एक चीनी सैनिक को पकड़ा है. आशंका है कि चीनी सैनिक ने अनजाने में भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है.

सेना ने कहा कि स्थापित व्यवस्था (प्रोटोकॉल) के तहत पकड़े गए पीएलए सैनिक को लद्दाख में चुशूल-मोल्डो बैठक स्थल पर चीनी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.
बता दें कि पिछले करीब छह महीने से भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव है. इस गतिरोध को कम करने के लिए कई दौर की राजनयिक और सैन्य स्तर पर बैठकें हो चुकी हैं. हालांकि कुछ खास नतीजे नहीं निकले हैं.
सात दौर की सैन्य वार्ता हुई है. 21 सितंबर को छठे दौर की सैन्य वार्ता के बाद, दोनों पक्षों ने कई फैसलों की घोषणा की थी.
इसमें अग्रिम क्षेत्रों में और अधिक सैनिकों को नहीं भेजने, एकतरफा रूप से जमीन पर स्थिति को बदलने से बचने और ऐसी कोई भी कार्रवाई करने से बचना शामिल था जिससे मामला और जटिल हो जाए. तनाव को देखते हुए भारत और चीन ने भारी संख्या में सीमा पर जवानों की तैनाती की है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.