G-4NBN9P2G16
पुखरायां। यूपी बोर्ड के हाइस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी अपनी सफलता का परचम लहराया। इस अवसर पर मेधावियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया साथ ही परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दी गई एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
शुक्रवार को घोषित यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम में सीएलडी इंटर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया।हाइस्कूल परीक्षा में मीनापुर के अभिनव सचान ने 89.50 प्रतिशत अंक हासिल कर अपना तथा विद्यालय का नाम रोशन किया।
वहीं बरौर के गोपाल ने 89.16,टुटुईखान के सौरभ ने 89.16,मुंडेरा के अभिषेक ने 88.16, सिथरा खुर्द के आकाश ने 88,बरौर की छात्रा खुशी ने 87.16,शनिबाबू ने 86.83,शिवमंगल ने 86.83,प्रांशु कमल ने 86.60, मंजीत सिंह ने 86.50,झलक ने 86.16,अंश सचान ने 86.16,अंजली चतुर्वेदी ने 86,पारस ने 85,विशाल ने 85,सर्वम ने 84.60,प्रांशु ने 84.33,प्रशांत कुमार ने 83,हिरा बेगम ने 82.50 तथा आर्यन ने 82 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
वहीं परीक्षा परिणाम में इंटरमीडिएट के छात्र छात्राएं भी पीछे नहीं रहे।छात्र एजाज ने 85.50 प्रतिशत अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।वहीं अभिषेक कुमार ने 83,आकाश ने 82.2,चंद्रजीत सिंह ने 78.80,मो आदिल ने 78.60, दिव्या दीक्षित ने 78.20,अमन यादव ने 76.60,निधि गौतम ने 76.60,विवेक कुमार ने 75.80 तथा लालसिंह ने 75.20 प्रतिशत अंकों के साथ अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर विद्यालय में मेधावियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।प्रबंधक,प्रधानाचार्य समेत शिक्षक शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं का मुंह मीठा करा एवं माल्यार्पण कर उनका उत्साहवर्षण किया।प्रबंधक प्रदीप सिंह ने कहा कि कठोर परिश्रम व समय के सही प्रयोग से जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है।
सफलता प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम के सिवाय और कोई शॉर्ट कट रास्ता नहीं है।उन्होंने परीक्षा में सफल सभी छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।प्रधानाचार्य समेत शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी मेधावियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
छात्र छात्राओं ने भी अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को बताया साथ ही भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर उच्च पदों पर आसीन होकर समाजसेवा करने की बात कही।इस मौके पर संस्थापक धर्मपाल सचान,प्रधानाचार्य अशोक कुमार,उपप्रधानाचार्य मो जमील समेत शिक्षक,शिक्षकाएं मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More
This website uses cookies.