सीएलडी इंटर कॉलेज मीनापुर में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस का जश्न,छात्र छात्राओं ने बिखेरा जलवा
भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सीएलडी इंटर कॉलेज मीनापुर में रविवार को 76 वॉ गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला गया
पुखरायां। भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सीएलडी इंटर कॉलेज मीनापुर में रविवार को 76 वॉ गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा गणतंत्र दिवस पर प्रकाश डाला गया।तहसील क्षेत्र के मीनापुर गांव स्थित सीएलडी इंटर कॉलेज में रविवार को गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
विद्यालय संस्थापक धर्मपाल सचान ने झंडारोहण कर शहीदों को नमन किया।तत्पश्चात शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्र छात्राओं ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए प्रबंधक प्रदीप सिंह ने कहा कि आज हमें उन वीरों को याद करना चाहिए जिन्होंने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।कुछ के नाम प्रसिद्द हुए कुछ को हाल ही में पहचान मिली।
यह हमारे लिए सौभाग्य की बात थी कि महात्मा गांधी,रवींद्रनाथ टैगोर और बाबा साहेब अंबेडकर जैसे महान लोग हमारे साथ थे,जिन्होंने देश को लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने में मदद की।न्याय,स्वतंत्रता,समानता और बंधुत्व हमारे देश की सभ्यता का हिस्सा रहे हैं।कार्यक्रम के दौरान आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।इस मौके पर अध्यक्ष कुलदीप सचान,अमरदीप सिंह सचान,प्रधानाचार्य अशोक कुमार,उपप्रधानाचार्य मो जमील मंसूरी,शिक्षक अजीत सचान,कमल कुमार,गोबिंद सचान,अनूप,सत्यम, आकाश,उत्कर्ष,शिवम, देश बहादुर,अभिजीत,शिव,आंशी, विधि,मोना,दिव्या,दीक्षा,उमरा, वैशाली समेत छात्र छात्राएं व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।