कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सीएसए छात्रों ने किया पोस्टर रिलीज,लखनऊ चलो की भरी हुंकार

10 अगस्त 2023 को लखनऊ में ऑल एग्रीकल्चर स्टूडेंट यूनियन का सदस्यता ग्रहण अभियान एवं कृषि छात्रों की परिचर्चा पर कृषि महाकुंभ आयोजित किया जाना प्रस्तावित है जिसमे प्रदेश भर के कृषि छात्र एकजुट होकर अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे.

Story Highlights
  • आज शाम सीएसए कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम में ऑल इंडिया एग्रीकल्चर स्टूडेंट यूनियन के "चलो लखनऊ" कार्यक्रम का पोस्टर जारी किया गया.

अमन यात्रा, कानपुर। प्राप्त जानकारी अनुसार 10 अगस्त 2023 को लखनऊ में ऑल एग्रीकल्चर स्टूडेंट यूनियन का सदस्यता ग्रहण अभियान एवं कृषि छात्रों की परिचर्चा पर कृषि महाकुंभ आयोजित किया जाना प्रस्तावित है जिसमे प्रदेश भर के कृषि छात्र एकजुट होकर अपनी एकता का प्रदर्शन करेंगे.

उसी क्रम में छात्र नेता सौरभ सौजन्य के नेतृत्व में सीएसए के छात्रों ने रिसर्च स्कलर्स की अगुवाई में लखनऊ चलो कार्यक्रम का पोस्टर जारी कर लखनऊ चलने के लिए हुंकार भरी.सौरभ ने कहा कि कृषि छात्रों की समस्याओं को हमेशा से नज़रंदाज़ किया जाता रहा है पर अब ऑल एग्रीकल्चर स्टूडेंट यूनियन के माध्यम से हम अपनी मांगों को मजबूती से रखेंगें.इस दौरान कृषि छात्रों ने कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती में विलंब पर आंदोलन करने की भी बात कही.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय,धीरेंद्र कुमार,वीरेंद्र यादव,जयकार,रजत यादव,अमित शर्मा,प्रेम सिंह,मनीष,आकाश कुशवाहा,शिवम,हिमांशु इत्यादि छात्र उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button