सीएसजेएमयू के पत्रकारिता विभाग में कम्यूनिकेशन रिसर्च विषयक वैल्यू एडेड कोर्स शुरू
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शुक्रवार से नये वैल्यू एडेड कोर्स ‘कम्यूनिकेशन रिसर्च एवं शोध प्रस्ताव निमार्ण’’ विषय पर शुरूआत की गई।
कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में शुक्रवार से नये वैल्यू एडेड कोर्स ‘कम्यूनिकेशन रिसर्च एवं शोध प्रस्ताव निमार्ण’’ विषय पर शुरूआत की गई। इसमें कोर्स कोआर्डिनेटर डॉ. ओमशंकर गुप्ता ने बताया कि यह कोर्स विशेषकर मीडिया विषय से जुड़े हुए लोगों के लिए तैयार किया गया है। यह पूरे 30 घंटे तक का पाठ्यक्रम विविध विषयों पर आधारित है, जिसमें विशेषज्ञ रिसोर्स पर्सन के द्वारा ऑनलाइन और आफलाइन माध्यम से संचालित किया जायेगा। इसमें टॉपिक चयन से लेकर रिपोर्ट राइटिंग तक की कक्षाएं संचालित की जाएंगी। एसपीएसएस साफ्टवेयर के माध्यम से सांख्यकी और तमाम तरह के टेस्ट को विस्तार से बताया जायेगा। कोर्स के दौरान एक शोध प्रस्ताव का भी निर्माण कराया जायेगा जो आगे चलकर विद्यार्थियों के लिए पीएचडी में सहायक साबित होगा।
उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉ. जितेन्द्र डबराल ने की। उन्होंने कहा कि शोध की समझ जीवन के लिए अति आवश्यक है, चाहे वह वैज्ञानिक हो या सामाजिक। विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि शोध कार्य हमारे जीवन का एक हिस्सा है, हम कोई भी कार्य करने से पहले अच्छा चुनने का प्रयास करते हैं, यह शोध कार्य की शुरूआत है। उद्घाटन सत्र का संचालन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिवाकर अवस्थी ने किया। इस अवसर पर प्रेम किशोर शुक्ला, सागर कनौजिया, रतन कुशवाहा, शुभम शुक्ला, शुभा सिंह समेत बहुत से छात्र-छात्राओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।