कानपुर,अमन यात्रा : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के उपलक्ष्य में सोमवार को योगाभ्यास कार्यक्रम में छात्रों में उत्साह दिखायी पड़ा। स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस, एन.सी.सी. और शारीरिक शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय स्थित स्टेडियम में आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के अनुसार योग का अभ्यास संपन्न हुआ। ज्ञातव्य हो कि आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय एक मासीय योग शिविर का आयोजन विगत 22 मई, 2022 से कर रहा है। कार्यक्रम में ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, शलभासन, उष्ट्रासन, भद्रासन, उज्जयी, शीतली, शीतकारी, भ्रमारी, ध्यान आदि का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम समन्वयक डा0 राम किशोर ने बताया कि कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगासन प्रतियोगिता, योग प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, एक मासीय योग शिविर, व्याख्यान श्रृंखला आदि का आयोजन कर रही है। स्कूल आफ हेल्थ साइंसेस के निदेशक डा0 दिग्विजय शर्मा एवं सह निदेशक डा0 मुनीश रस्तोगी ने बताया कि कि इन सभी आयोजनों के विजेताओं और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर आगामी 21 जून, 2022 को संपादित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में सम्मानित किया जायेगा। एन.सी.सी. इंचार्ज डॉ अपर्णा कटियार ने सभी प्रतिभागियों से नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया और कहा योगाभ्यास का मुख्य उद्देश्य यही है कि सभी जन योगाभ्यास को अपने दिनचर्या का अनिवार्य अंग बनायें। कार्यक्रम में डा0 आशीष कुमार दुबे , डा0 श्रवण कुमार यादव, आशीष कटियार आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.