कानपुर,अमन यात्रा । छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में चल रहे अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालयीय जूडो (महिला) चैम्पियनशिप 2021-22 के विजेताओं को सम्मानित किये जाने के साथ आज समापन हो गया। कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने सभी विजाताओं को मेडल देकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस बार के प्रतिभागियों से फीडबैक लेकर भविष्य में होने वाले खेल प्रतियोगिताओं को और बेहतर सुविधाओं के साथ आयोजित किया जायेगा।
विशिष्ट अतिथि आर.एस.एस. के प्रांत प्रचारक श्रीराम ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल से हमें धर्म-जाति से ऊपर प्रेम भावना के साथ प्रतियोगिता में बने रहने का संदेश मिलता है। हमें जीवन में भी इसी भावना को अपनाने की जरूरत है। चैम्पियनशिप में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की 70 किलोग्राम भार वर्ग की तखेल्लंबम इनुंगनबी को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उन्हें “बेस्ट जूडोका’’ से सम्मानित किया गया। प्रतिस्पर्धा में अपने प्रतिद्वंद्वी को समर्पण करने के लिए मजबूर कर देने की उनकी जिद तथा खिलाड़ियों के बीच हुए कड़े मुकाबले में उनके दांव-पेंच देखने लायक थे।
आज के खेल में 57 किलोग्राम भार वर्ग में सी.डी.एल यूनिवर्सिटी की ज्योति को गोल्ड, एम.डी.यू, रोहतक की अंकिता को सिल्वर और पंजाब यूनिवर्सिटी की सावित्री तथा शुभांगी रौत को ब्रांज मेडल हासिल हुआ।
इससे पहले खेले गये मैचों में -78 किलोग्राम भार वर्ग में गुरु नानक देव, यूनिवर्सिटी की मईबम इंदुबाल को गोल्ड, दिल्ली यूनिवर्सिटी की ज्योति टोकस को सिल्वर और पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला की मनप्रीत कौर तथा मुंबई यूनिवर्सिटी की संपदा फलक को ब्रांज मेडल हासिल हुआ। $78 किलोग्राम भार वर्ग में दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय की तूलिका मान को गोल्ड, मुंबई यूनिवर्सिटी की अपूर्वा पाटिल को सिल्वर और एल.पी.यू. की अमीशा काले तथा आर.टी.एम. नागपुर यूनिवर्सिटी की इशिता कापता को ब्रांज मेडल हासिल हुआ।
-70 किलोग्राम भार वर्ग में एल.पी.यू की तखेल्लंबम इनुंगनबी को गोल्ड, गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की चनम रेबिना को सिल्वर और बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी की मुस्कान सोधी तथा महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी की ऋतु ने ब्रांज मेडल जीता। -63 किलोग्राम भार वर्ग में एल.पी.यू की उन्नती शर्मा, चौधरी बंशी लाल यूनिवर्सिटी, भिवानी की सीनू को सिल्वर और महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी की प्रीति तथा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की गोस्वामी श्रेयन को ब्रांज मेडल हासिल हुआ। -52 किलोग्राम भार वर्ग में महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी की सिमरन को गोल्ड, सावित्रीबाई फूले पूणे यूनिवर्सिटी की खावरे स्नेहा को सिल्वर और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की मुस्कान तथा चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी की पूजा यादव को ब्रांज मेडल हासिल हुआ। -48 किलोग्राम भार वर्ग में बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी का अश्मिता को गोल्ड, यूनिवर्सिटी ऑफ राजस्थान, जयपुर की मोनिका चौधरी को सिल्वर और जागरण लेकसिटी यूनिवर्सिटी की काव्या बल्हारा तथा एल.पी.यू की अंतिम यादव को ब्रांज मेडल हासिल हुआ।
चैम्पियनशिप की ओवर ऑल परफार्मेंस में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी प्रथम स्थान पर, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी, रोहतक दूसरे स्थान पर तथा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी तीसरे स्थान पर रही। समारोह का संचालन डॉ. प्रवीण कटियार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने दिया। इस अवसर पर प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी, वित नियंत्रक पीएस चौधरी, डॉ आरपी सिंह समेत बड़ी संख्या में अधिकारी व जूडो ऑफिशियल्स मौजूद रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
This website uses cookies.